A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा को बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप के बीच डेविड वॉर्नर ने पछाड़ा

रोहित शर्मा को बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप के बीच डेविड वॉर्नर ने पछाड़ा

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुपर 8 राउंड के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियमानुसार 28 रनों से हराया। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने एक मैच विनिंग पारी खेली।

David Warner overtakes Rohit Sharma - India TV Hindi Image Source : GETTY डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुपर 8 राउंड में जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डकवर्थ लुईस नियमानुसार 28 रनों से बाजी मारी। इस मैच में डेविड वॉर्नर के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने एक खास लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया। 

डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 35 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौके देखने को मिले। इसी के साथ अब टी20 वर्ल्ड कप में उनके कुल 40 छक्के हो गए हैं और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 39 छक्के लगाए हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • 63 छक्के - क्रिस गेल 
  • 40 छक्के - डेविड वॉर्नर
  • 39 छक्के - रोहित शर्मा 
  • 36 छक्के - जोस बटलर 
  • 33 छक्के - युवराज सिंह
  • 31 छक्के - शेन वॉटसन  
  • 30 छक्के - एबी डिविलियर्स

महेला जयवर्धने को भी छोड़ा पीछे 

टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर का ये 8वां 50+ स्कोर था। इसी के साथ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है। महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 7 बार 50+ स्कोर बनाया था। वहीं, विराट कोहली 14 50+ स्कोर के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर 

  • 14 बार - विराट कोहली 
  • 10 बार - रोहित शर्मा
  • 9 बार - क्रिस गेल 
  • 8 बार - डेविड वॉर्नर
  • 7 बार - महेला जयवर्धने 
  • 6 बार -तिलकरत्ने दिलशान

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया जीत रही मैच, लेकिन ये है टेंशन का सबब, बढ़ सकती है मुश्किल 

टूटने वाला है टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा कीर्तिमान, इस खिलाड़ी ने लगा दिया निशाना 

Latest Cricket News