इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच की पहली पारी में डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने अच्छी पारी खेलते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
डेविड वॉर्नर ने किया कमाल
डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 66 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने ओपनर के तौर पर 16986 रन बना लिए हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने ओपनर के तौर पर 16950 रन बनाए हैं।
ये दो बल्लेबाज हैं वॉर्नर से आगे
ओपनर के तौर पर क्रिकेट के इतिहास में डेविड वॉर्नर से सबसे ज्यादा रन सनथ जयसूर्या (19298 रन) और क्रिस गेल (18867 रन) ने बनाए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने ओपनर के तौर पर 15335 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 16119 रन बनाए हैं।
क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर
सनथ जयसूर्या- 19298 रन
क्रिस गेल- 18867 रन
डेविड वॉर्नर- 16986 रन
ग्रीम स्मिथ- 16950 रन
डेसमंड हेन्स- 16120 रन
वीरेंद्र सहवाग- 16119 रन
सचिन तेंदुलकर- 15335 रन
इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक लगाते ही डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। उन्होंने मैथ्यू हेडन और मार्क टेलर को पीछे छोड़ दिया है। हेडन और टेलर ने 59-59 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले ओपनर
60 - डेविड वार्नर
59 - मैथ्यू हेडन
59 - मार्क टेलर
Latest Cricket News