A
Hindi News खेल क्रिकेट वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में लगाई बैक टू बैक सेंचुरी, सचिन की बराबरी करके फिल्मी स्टाइल में किया सेलिब्रेशन

वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में लगाई बैक टू बैक सेंचुरी, सचिन की बराबरी करके फिल्मी स्टाइल में किया सेलिब्रेशन

Australia vs Netherlands: डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदलैंड्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने नीदलैंड्स के खिलाफ शतक लगाते ही कई बड़े कीर्तिमान बना दिए हैं।

David Warner And Sachin Tendulkar- India TV Hindi Image Source : PTI/GETTY David Warner And Sachin Tendulkar

David Warner: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके तरकश में ऐसे स्ट्रोक हैं, जिससे वह विरोधी टीम को धूल चटा देते हैं। उन्होंने दुनिया के हर कोने में अपना डंका बजवाया है। वॉर्नर जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। इसके अलावा उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे कर दिया है। 

डेविड वॉर्नर ने इस अंदाज में किया सेलिब्रेशन

नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और शानदार शतक लगाया। इसी के साथ वनडे वर्ल्ड कप में उनके नाम 6 शतक हो गए हैं। उन्होंने मैच में कुल 104 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाते ही उन्होंने फिल्म 'पुष्पा' के कैरेक्टर पुष्पाराज के अंदाज में जश्न मनाया। शतक लगाते ही वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाए हैं। वहीं रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए हैं। इसके अलावा वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी: 

रोहित शर्मा- 7 शतक 
सचिन तेंदुलकर- 6 शतक
डेविड वॉर्नर- 6 शतक 
रिकी पोंटिंग- 5 शतक 
कुमार संगाकारा- 5 शतक

बैक टू बैक लगाया शतक 

डेविड वॉर्नर की गिनती दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में होती है औरक वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 163 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 103 रन बनाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में बैक टू बैक सेंचुरी। वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 5 मैचों में 332 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस बॉलर ने 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

मोहम्मद सिराज फिर बनेंगे नंबर एक बॉलर! आईसीसी रैंकिंग में उठापटक

Latest Cricket News