A
Hindi News खेल क्रिकेट टूट गया T20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, सालों बाद खत्म हुई क्रिस गेल की बादशाहत

टूट गया T20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, सालों बाद खत्म हुई क्रिस गेल की बादशाहत

T20 Cricket: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने तोड़ा है। बता दें उन्होंने ये रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप के दौरान तोड़ा है।

Chris Gayle - India TV Hindi Image Source : GETTY सालों बाद खत्म हुई गेल की बादशाहत

Most 50 Plus Runs In T20 Cricket: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बीच क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। एक ऐसा रिकॉर्ड जो पिछले कई सालों से क्रिस गेल के नाम था। क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने तोड़ा है। डेविड वॉर्नर ने एक खास लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। 

सालों बाद खत्म हुई क्रिस गेल की बादशाहत 

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेले गए मैच में एक बड़ा कारनामा किया। उन्होंने इस मैच में 51 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। बता दें टी20 क्रिकेट में 111वां मौका था जब डेविड वॉर्नर ने 50+ रन की पारी खेली। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। क्रिस गेल ने 110 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया था। लेकिन डेविड वॉर्नर अब इस लिस्ट में सबसे आगे निकल गए हैं। 

टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज 

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया - 111 
क्रिस गेल वेस्ट इंडीज- 110 
विराट कोहली भारत -105
बाबर आजम पाकिस्तान -101  

क्रिस गेल-डेविड वॉर्नर का टी20 करियर 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। वहीं, सबसे ज्यादा अर्धशतक डेविड वॉर्नर के नाम है। क्रिस गेल ने अपने 110 फिफ्टी प्लस स्कोर में 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर ने अपने 111 फिफ्टी प्लस स्कोर में 103 अर्धशतक और आठ शतक ठोके हैं। बता दें टी20 क्रिकेट में डेविड वॉर्नर इकलौते बल्लेबाज हैं जिसने 100 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: देर रात खेला जाएगा स्कॉटलैंड Vs नामीबिया मैच, जानें किसे मिलेगा पिच से साथ

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले किया गया बड़ा बदलाव, PCB की शिकायत के बाद लिया गया ये फैसला

Latest Cricket News