सूर्यकुमार यादव रह गए पीछे, इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर किया बड़ा कारनामा
पाकिस्तान के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर अब भारत के सूर्यकुमार यादव से आगे निकल गए हैं। यहां हम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को फिलवक्त इस फॉर्मेट का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माना जाता है। वे जब बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो गेंदबाज काफी सोच समझकर गेंदबाजी करते हैं। जब भी सूर्या मैदान में उतरते हैं तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते ही हैं, इस बीच सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ वक्त से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर ने नया कारनामा कर दिया है। अब डेविड मिलर सूर्यकुमार यादव से आगे निकल गए हैं।
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो भारत के रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में केवल तीन ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो चार हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं। इसमें रोहित शर्मा के अलावा बाबर आजम और विराट कोहली का नाम आता है। इसमें से रोहित शर्मा और विराट कोहली तो इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। यानी उनके रनों की संख्या में इजाफा नहीं होगा। लेकिन बाबर आजम अभी खेल रहे हैं और वे रोहित शर्मा को पीछे कर सकते हैं।
डेविड मिलर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जबरदस्त पारी
इस बीच ये तो रही टॉप बल्लेबाजों की बात। लेकिन बात अगर डेविड मिलर की करें तो पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही जा रही टी20 सीरीज के पहले ही मैच में डेविड मिलर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने केवल 40 बॉल पर 82 रन ठोक दिए। उन्होने अपनी इस पारी के दौरान आठ छक्के और 4 चौके लगाए। एक वक्त इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर थी, लेकिन डेविड मिलर की पारी की बदौलत ही टीम 183 के स्कोर तक पहुंच पाई।
डेविड मिलर निकले सूर्या से काफी आगे
इस 82 रनों की पारी की बदौलत ही डेविड मिलर ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। डेविड मिलर के अब टी20 इंटरनेशनल में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 130 मैच खेलकर अब 2591 रन बना लिए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 78 मैच खेलकर 2570 रन अपने नाम किए हैं। यानी डेविड मिलर आगे निकल गए हैं। अभी तो पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आगाज ही हुआ है। अगर आने वाले मैचों में भी मिलर का बल्ला इसी तरह से चला तो फिर वे कुछ और बल्लेबाजों को भी पीछे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का क्रिकेट मैदान पर एक और बड़ा कमाल, भारत के खिलाफ मैच में उतरते ही रचा इतिहास
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच केएल राहुल को मिली एक और टीम में जगह, दिग्गज को किया गया बाहर