CWG 2022 INDW vs ENGW: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को जगह मिली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में 3 में से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह भी बना ली है। अब अंतिम-4 के इस नॉकआउट मैच में भारत का सामना मजबूत इंग्लैंड की टीम से होगा। अगर भारतीय टीम यहां जीत दर्ज करती है तो वह पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर अमर कर देगी। आपको बता दें कि क्रिकेट आखिरी बार 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ था जिसमें पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया था।
भारतीय टीम के प्रदर्शन की अगर बात करें तो भारत ने लीग स्टेज के पहले मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को कांटे की टक्कर दी थी। दुर्भाग्यवश भारत 3 विकेट से वह मुकाबला हार गया था। इसके बाद पाकिस्तान को भारत ने 8 विकेट से हराया और फिर बारबाडोस को 100 रनों से बुरी तरह हराया। इसी के साथ ग्रुप ए में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। ग्रुप बी से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल भारत-इंग्लैंड के बीच होगा। तो दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे।
जानिए सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स:-
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच?
यह मुकाबला 6 अगस्त 2022 दिन शनिवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा सेमीफाइनल मुकाबला?
इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी। मैच का टॉस 3 बजे होगा और पहली गेंद 3.30 बजे फेंकी जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
यह मुकाबला सोनी टेन 3 पर हिंदी, सोनी सिक्स पर इंग्लिश में और डीडी स्पोर्ट्स पर दोनों भाषा में प्रसारित होगा।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। वहीं मैच से जुड़े सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रहे सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, यास्तिका भाटिया, सब्भिनेनी मेघना, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़।
इंग्लैंड: डैनिएल वायट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नताली स्काइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), मैया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन, ब्रायोनी स्मिथ, फ्रेया डेविस, केट क्रॉस।
Latest Cricket News