A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: CSK ने धमाकेदार अंदाज में RCB को दी मात, जानिए आखिरी ओवर के रोमांच की कहानी

IPL 2023: CSK ने धमाकेदार अंदाज में RCB को दी मात, जानिए आखिरी ओवर के रोमांच की कहानी

IPL 2023 का 24वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने आरसीबी को 8 रनों से हरा दिया।

CSK Team - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM CSK Team

CSk vs RCB: IPL 2023 का 24वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। चेन्नई के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए आरसीबी को जीतने के लिए 227 रनों का टारगेट दिया, जिसे आरसीबी की टीम बना नहीं पाई और 8 रनों से मुकाबला हार गई। सीएसके लिए कई खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया। 

आरसीबी को मिली हार 

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, महिपाल लोमरोर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए, लेकिन 2 विकेट गिरने के बाद आरसीबी के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए। वहीं, मैक्सवेल 76 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों ही खिलाड़ियों के आउट होने के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और बाद के आने वाले बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दिनेश कार्तिक ने जरूर 28 रन बनाए। सूयश प्रभुदेसाई ने 19 रनों का योगदान दिया। शाहबाज अहमद 12 रन ही बना पाए। 

चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। आकाश सिंह ने विराट कोहली का बड़ा विकेट हासिल किया। मतीशा पथिराना ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, मोईन अली को एक विकेट मिला। 

आखिरी ओवर में की शानदार गेंदबाजी

आखिरी ओवर में आरसीबी की टीम को 18 रनों की जरूरत थी। तब सीएसके की तरफ से कप्तान एमएस धोनी ने गेंद मतीशा पथिराना को थमाई। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर में 10 रन दिए और आखिरी गेंद पर सूयश प्रभुदेसाई का विकेट भी हासिल किया। 

सीएसके की टीम ने बनाए 226 रन 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने बड़ी साझेदारी निभाई। रहाणे 20  गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। फिर शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। डेवोन कॉन्वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 45 गेंदों में 83 रन बनाए। अंबाती रायडू ने 14 रनों का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। इन बल्लेबाजों की वजह से ही सीएसके की टीम ने 226 रन बनाए। 

ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

आईपीएल में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैचों में सीएसके की टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, सिर्फ 10 मुकाबलों में आरसीबी की टीम विजयी हुई है। एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। जबकि आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: 

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजय कुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज

सीएसके की प्लेइंग इलेवन: 

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा। 

Latest Cricket News