A
Hindi News खेल क्रिकेट CSK vs PBKS: होम ग्राउंड पर वापसी करना चाहेगी माही की CSK, जानें कैसी होगी चेपॉक की पिच

CSK vs PBKS: होम ग्राउंड पर वापसी करना चाहेगी माही की CSK, जानें कैसी होगी चेपॉक की पिच

CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज चेपॉक में मुकाबला खेला जाएगा।

Chennai Super Kings- India TV Hindi Image Source : AP Chennai Super Kings

आईपीएल 2023 में का 41वां मुकाबला आज दोपहर 3.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके की टीम वापसी की तलाश में होगी। सीएसके को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पंजाब की टीम की बात करे तो उन्हें भी अपने अंतिम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। पंजाब अगर यह मैच जीत जाता है तो पॉइंट्स टेबल पर टॉप चार में उन्हें जगह बनाने में आसानी होगी। वहीं सीएसके टॉप 4 में पहले से मौजूद है, ऐसे में वह अपनी मजबूती को और भी बढ़ाना चाहेंगे। इस मैच के शुरू होने से पहले आइए एक नजर चेपॉक की पिच पर डालें।

चेपॉक की पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की सतह स्पिनरों को बड़े समय में मदद करने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, यह आज दोपहर का खेल है और चिलचिलाती धूप में पिच निश्चित रूप से धीमी होगी। रोशनी के नीचे गेंद बल्ले पर बेहतर आ सकती है। टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए। इस सीजन में, पहले बल्लेबाजी करने वाले औसत स्कोर का तीन मैचों में 175 रन रहा है, जिसमें से दो मैचों में बचाव करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

क्या टॉस बनेगा बॉस?

हाँ दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में टॉस एक अहम भुमिका निभा सकता है। रोशनी के प्रभावी होने से पहले स्पिनरों का दबदबा होगा जिससे पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाएगी। अब तक खेले गए 6 टी20 मैचों में से, पहली पारी का औसत स्कोर 150 रहा है। दूसरी पारी में यह काफी कम होकर 119 हो गया है। लेकिन दोपहर का मैच होने के कारण इस मैच में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई के आंकड़े

बेसिक टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

  • कुल मैच: 6
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 5
  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 1

औसत टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

  • पहली पारी का औसत स्कोर: 150
  • औसत दूसरी पारी स्कोर: 119

टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए स्कोर आँकड़े

  • उच्चतम कुल रिकॉर्ड स्कोर - 182/4 (20 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा
  • उच्चतम स्कोर का पीछा - 182/4 (20 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा
  • न्यूनतम स्कोर का बचाव - 103/8 (20 ओवर) वेस्टइंडीज महिला बनाम पाकिस्तान महिला द्वारा

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, आकाश सिंह, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा, सिसंडा मगाला, निशांत सिंधु

पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम क्यूरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, बलतेज सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, विध्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहित राठी, शिवम सिंह

Latest Cricket News