A
Hindi News खेल क्रिकेट CSK vs GT: धोनी के सामने हार्दिक पांड्या की चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर किसका पलड़ा है भारी

CSK vs GT: धोनी के सामने हार्दिक पांड्या की चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर किसका पलड़ा है भारी

IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

ms dhoni- India TV Hindi Image Source : IPL Hardik Pandya And MS Dhoni

CSK vs GT Qualifier-1: IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। गुजरात टाइटंस ने प्वॉइंट्स टेबल में पहले और सीएसके की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया है। आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है चेन्नई की पिच। 

ऐसी हो सकती है पिच 

चेन्नई के चेपॉक की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है। इससे यहां पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। वहीं, बाद में पिच थोड़ी धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनर्स को मदद मिलती है। सपाट पिच पर गेंद बहुत ही ज्यादा टर्न होती है, जिससे बल्लेबाजों को स्पिनर्स को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 है। इस सीजन चेन्नई के मैदान पर 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। होम ग्राउंड होने की वजह से सीएसके की टीम को फायदा मिल सकता है। अगर पिच सूखी हुई, तो यहां स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं। सीएसके के पास रवींद्र जडेजा, मोईन अली और महेश तीक्ष्णा जैसे शानदार गेंदबाज हैं। 

एक्यू वेदर के अनुसार मैच के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के आंकड़े: 

कुल मैच: 7
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 3
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 4

IPL 2023 में औसत के आंकड़े: 

पहली पारी का औसत स्कोर: 168 रन
औसत दूसरी पारी स्कोर: 163 रन

गुजरात ने जीते हैं तीनों मैच 

IPL में अभी तक गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें तीनों ही बार गुजरात की टीम ने बाजी मारी है। गुजरात ने ये तीनों मैच चेस करते हुए जीते हैं। चेन्नई को जीत के लिए गुजरात के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 

Latest Cricket News