A
Hindi News खेल क्रिकेट धोनी के धुरंधरों ने विस्फोटक बैटिंग से लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, IPL के इतिहास में किए 4 बड़े कमाल

धोनी के धुरंधरों ने विस्फोटक बैटिंग से लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, IPL के इतिहास में किए 4 बड़े कमाल

CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ सीएसके के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिला जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने चार बड़े रिकॉर्ड बना दिए।

CSK Team - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM CSK Team

IPL 2023 में 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। इस मैच में सीएसके के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। सीएसके के बल्लेबाजों ने मैदान पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 

CSK के बल्लेबाजों ने किया कमाल 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी की और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। सीएसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने बेहतरीन शुरुआत दी। गायकवाड़ ने 35 रनों की पारी खेली। कॉन्वे ने 56 रन बनाए। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 71 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 लंबे छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने 18 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की वजह से ही सीएसके की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। सीएसके का केकेआर के खिलाफ ये सर्वश्रेष्ठ टोटल है। 

IPL में सीएसके का तीसरा सबसे बड़ा टोटल: 

246/5 ​​बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010
240/5 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली, 2008
235/4 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता 2023 
226/6 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2023

KKR के खिलाफ CSK का सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 

235/4 साल 2023 में ईडन गार्डंस के मैदान पर बनाया। 
220/3 साल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बनाया था। 
205/5 साल 2018 में चेन्नई के चेपॉक मैदान पर बनाया था। 
200/3 साल 2013 में चेन्नई के चेपॉक मैदान पर बनाया था। 

IPL के इतिहास में छठा सबसे बड़ा टोटल: 

1. आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे। 
2. आरसीबी ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 248 रन बनाए थे। 
3. चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246 रन बनाए थे। 
4. कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 245 रन बनाए थे। 
5. चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 240 रन बनाए थे। 
6. सीएसके ने केकेआर के खिलाफ 235 रन बनाए हैं। 

ईडन गार्डन्स में बनाया सर्वश्रेष्ठ स्कोर 

सीएसके के बल्लेबाजों ने विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने ईडन गार्डन्स में आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बनाया। सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। पिछला रिकॉर्ड घरेलू टीम केकेआर के नाम था जब उन्होंने अप्रैल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 232/2 का स्कोर बनाया था।

Latest Cricket News