बल्लेबाजों के दम पर CSK ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस की टीम भी नहीं कर पाई ये कारनामा
IPL 2023 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 49 रनों से हरा दिया। इस मैच में सीएसके की टीम ने बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने केकेआर को 49 रनों से हरा दिया। इस मैच में सीएसके के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और डेवोन कॉन्वे ने शानदार पारियां खेली। इन खिलाड़ियों की वजह से ही सीएसके की टीम मैच जीतने में सफल रही। केकेआर के लिए रिंकू सिंह और जेसन ने धमाकेदार अर्धशतक लगाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
सीएसके की टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम को 236 रनों का टारगेट दिया। सीएसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 छक्के, डेवोन कॉन्वे ने 3 छक्के, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने 5-5 छक्के जड़े। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 2 लंबे छक्के लगाए। इस तरह से सीएसके के बल्लेबाजों ने मैच में कुल 18 छक्के लगाए। सीएसके की टीम आईपीएल के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मैच की एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्के लगाए हैं।
IPL मैच की एक पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के:
आरसीबी- 21 छक्के साल 2013
आरसीबी- 20 छक्के साल 2017
राजस्थान रॉयल्स- 20 छक्के साल 2016
चेन्नई सुपर किंग्स- 18 छक्के साल 2023
आरसीबी- 18 छक्के साल 2015
राजस्थान रॉयल्स-18 छक्के साल 2020
मैच में हुआ बड़ा कमाल
सीएसके की तरफ से मैच में जहां 18 छक्के लगे। वहीं, केकेआर की तरफ से 12 छक्के लगाए गए। इस तरह से मैच में कुल 30 छक्के लगे। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा और आंद्रे रसेल ने 1-1 छक्का लगाया। जेसन रॉय ने 5 छक्के जड़े। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 4 लंबे छक्के लगाए।
एक IPL मैच में सबसे ज्यादा छक्के:
1. आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- 33 छक्के
2. राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- 33 छक्के
3. आरसीबी बनाम सीएसके- 33 छक्के
4. दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम गुजरात लायंस- 31 छक्के
5. सीएसके बनाम केकेआर- 31 छक्के
6. किंग्स इलेवन पंजाब बनाम केकेआर-31 छक्के
7. केकेआर बनाम सीएसके- 30 छक्के
सीएसके ने जीता मैच
सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। सीएसके के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। वहीं, केकेआर के लिए जेसन ने 61 रन और रिंकू सिंह ने 53 रन बनाए, लेकिन ये खिलाड़ी केकेआर को जीत नहीं दिला पाए। आखिरी ओवर में सीएसके के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की। इसी वजह से केकेआर को 49 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।