IPL 2023: प्लेऑफ की 3 टीमें पक्की, अब MI और RCB के बीच आखिरी जंग; खुल सकती है राजस्थान की किस्मत!
आईपीएल 2023 के 68 मुकाबलों के बाद अब प्लेऑफ की तीन टीमें पक्की हो चुकी हैं। वहीं आखिरी स्थान के लिए अब आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच जंग है।
आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में केकेआर को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपना प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। इसी के साथ अब तीन टीमें अंतिम-4 के लिए तय हो गई हैं और उनकी पोजीशन भी अब तय हो गई हैं। गुजरात टाइटंस टॉप पर है जो अंत तक उसी स्थान पर रहेगी। वहीं सीएसके का भी अब दूसरे स्थान पर रहना तय है। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस जीत के साथ 17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर ही रहेगी। अब चौथे स्थान के लिए टक्कर है आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच। अगर दोनों टीमें अपना-अपना आखिरी मैच हार जाती हैं तो राजस्थान की किस्मत खुल जाएगी।
वहीं अगर मुंबई इंडियंस अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स को हरा देती है और आरसीबी उधर गुजरात टाइटंस को हराती है, फिर वहां नेट रनरेट खेल में आ जाएगा। अगर अभी के हिसाब से देखें ते आरसीबी का नेट रनरेट 0.180 है और मुंबई का है -0.128 जो कि आरसीबी से बहुत कम है। इस स्थिति में अगर मुंबई करीबी मुकाबला जीतती है तो जीतकर भी बाहर हो जाएगी। यानी मुंबई को या तो बड़ी जीत की जरूरत है। या फिर अपनी जीत के बाद उसे आरसीबी की हार की कामना करनी पड़ेगी। अगर यह दोनों टीमें हारीं तो राजस्थान के लिए मौका बन जाएगा।
कैसे राजस्थान के लिए बनेगा मौका?
राजस्थान की टीम अभी 14 में से 7 मैच जीती है और उसके 14 अंक हैं। वहीं राजस्थान का नेट रनरेट है 0.15 और आरसीबी का नेट रनरेट है 0.18 यानी सिर्फ 0.03 का अंतर है। मुंबई तो माइनस में है। अगर मुंबई और आरसीबी अपना मुकाबला हारती हैं तो उस स्थिति में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। यानी अभी यह कहना गलत होगा कि संजू सैमसन की टीम की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
Qualifier 1 की तस्वीर साफ
इसके अलावा अब यह भी साफ हो गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहेगी और गुजरात टाइटंस अगर आखिरी मैच आरसीबी से हारती भी है तो भी टॉप पर रहेगी। यानी क्वालीफायर 1 जो कि चेपॉक में 23 मई को खेला जाएगा उसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी। वहीं हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। 28 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।