IPL 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी ये मानकर चल रहे हैं कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ये आखिरी आईपीएल सीजन होगा। लेकिन अब सीएसके के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने धोनी के रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा किया है।
शानदार फॉर्म में हैं धोनी
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी आईपीएल में निश्चित रूप से खेल सकते हैं। क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा है कि चेन्नई सुपर किंग्स का यह कप्तान इस सीजन के बाद खेल को अलविदा कह देंगे। वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने 41 साल की उम्र में भी अपनी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी से बड़े पैमाने पर फैंस को प्रभावित करना जारी रखा है। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था।
मोईन अली ने कही ये बात
मोईन अली ने ESPNक्रिकइंफो से कहा कि वह निश्चित रूप से अगले साल खेल सकते हैं। जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उनकी बल्लेबाजी उन्हें खेलने से रोकेगी। वह अगले दो या तीन साल तक खेल सकते है। उन्होंने कहा आगे बोलते हुए कहा कि मैं उनकी बल्लेबाजी (राजस्थान के खिलाफ) देख कर हैरान नहीं था। मैं उन्हें नेट सत्र में देखता हूं और वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
CSK को जिताए कई मैच
महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं। उनकी कप्तानी में ही सीएसके की टीम ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। वह आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल के 239 मैचों में 5039 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News