A
Hindi News खेल क्रिकेट CSA T20 League: CSK के लिए रीढ़ की हड्डी थे फाफ डु प्लेसिस, टीम ने जमकर की प्रशंसा

CSA T20 League: CSK के लिए रीढ़ की हड्डी थे फाफ डु प्लेसिस, टीम ने जमकर की प्रशंसा

CSA T20 League: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की जोहानिसबर्ग फ्रेंचाइजी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जमकर तारीफ की है।

Faf du Plessis- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM सीएसके के लिए रीढ़ की हड्डी थे फाफ डुप्लेसी: सीएसके

Highlights

  • ‘मार्की’ खिलाड़ियों में से एक के तौर पर अहम भूमिका निभायेंगे फाफ
  • सीएसए टी20 लीग फाफ के लिये वापसी के लिये यह बहुत अच्छा मौका
  • अगले साल जनवरी-फरवरी में खेला जायेगा सीएसए टी20 लीग

CSA T20 League: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की जोहानिसबर्ग फ्रेंचाइजी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की जमकर तारीफ की है। फ्रेंचाइजी ने कहा कि सीएसए टी20 लीग के शुरूआती चरण में 'मार्की' खिलाड़ियों में से एक के तौर पर अहम भूमिका निभायेंगे। 

इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2016 और 2017 को छोड़कर डु प्लेसिस साल 2011 से लेकर साल 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे और हाल में जोहानिसबर्ग फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में शामिल किया। हालांकि पिछले आईपीएल यानी साल 2022 में हुए आईपीएल में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। मेगा ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने खरीद लिया था। 

NED vs PAK, 3rd ODI Highlights: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड 9 रनों से हारा, पाकिस्तान ने 3-0 से जीती सीरीज

मौके की तलाश में थी सीएसके

सीएसके के CEO केएस विश्वनाथन ने अपने एक बयान में कहा कि 'पिछले 10 सालों में फाफ चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ रह चुके हैं। वह हमारी टीम के लिए सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। हम आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें खरीद नहीं सके थे। मगर हम मौके की तलाश में थे और यह सीएसए टी20 लीग में हमें यह मौका मिल गया।'

फाफ को दोबारा सुपर किंग्स का हिस्सा बना कर खुश है मैनेजमेंट 

उन्होंने कहा, 'हम खुश हैं कि फाफ सुपर किंग्स परिवार में फिर वापस आ गए हैं। फाफ के लिए वापसी के लिए यह बहुत अच्छा मौका होगा कि वह ऐसा ही अच्छा प्रदर्शन करे जैसा उन्होंने सीएसके के लिए किया था।'  आगे उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर परिस्थितियों को देखते हुए उनका अनुभव काफी अहम होगा। मुझे भरोसा है कि टीम में उनके आने से हमारा भविष्य अच्छा होगा।'

अगले साल खेला जाएगा सीएसए टी20 लीग

जनवरी-फरवरी 2023 में सीएसए टी20 लीग का शुरूआती चरण खेला जाएगा। टूर्नामेंट की सभी छह फ्रेंचाइजी को आईपीएल की मौजूदा टीमों ने ही खरीदा है। सीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें इसमें खेलेंगी।

NED vs PAK: नीदरलैंड से हारते-हारते बची पाकिस्तान की टीम, तीसरा वनडे 9 रन से जीत किया 3-0 से क्लीन स्वीप

Latest Cricket News