A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs IRE मैच से पहले ही हुआ सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, इन 48 प्लेयर्स को मिली जगह

IND vs IRE मैच से पहले ही हुआ सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, इन 48 प्लेयर्स को मिली जगह

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 जून को मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही आयरलैंड ने पुरुष और महिला प्लेयर्स के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया है।

Ireland Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Ireland Cricket Team

Ireland Cricket Team Central Contracts: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। भारतीय टीम मौजूदा वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच आज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इस मैच से पहले ही आयरलैंड ने पुरुष और महिला प्लेयर्स के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया है। सेंट्रल कॉन्टेक्ट में कुल 48 खिलाड़ी शामिल हैं। 

पुरुष खिलाड़ियों को दो तरह के मिले कॉन्ट्रेक्ट

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा क्रिकेट आयरलैंड और आयरिश क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच लंबे विचार-विमर्श के बाद हुई। बोर्ड ने पुरुष खिलाड़ियों को दो तरह के कॉन्ट्रेक्ट दिए हैं, जिसमें फुल टाइम कॉन्ट्रेक्ट और रिटेनर शामिल हैं। रिटेनर कॉन्ट्रेक्ट में खिलाड़ियों को खास सीरीज या खास दिनों के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा, स्पोर्ट्स साइंस सपोर्ट जैसे लाभ शामिल हैं। 

वहीं बोर्ड ने महिला वर्ग में चार अलग-अलग तरह के कॉन्ट्रेक्ट दिए हैं। इनमें फुल टाइम, रिटेनर, कैजुअल और एजुकेशन शामिल हैं। एजुकेशन सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट उन खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। यह कॉन्ट्रेक्ट उन्हें पैसे की चिंता किए बिना पढ़ाई और क्रिकेट के बीच सही संतुलन बनाने की अनुमति देता है। 

पहली बार 12 महिला प्लेयर्स को मिला फुल टाइम सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

क्रिकेट आयरलैंड ने साल 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रोस अडायर, मैट फोस्टर, फिओन हैंड, पीजे मूर और बेन व्हाइट जैसे प्लेयर्स को शामिल किया है। अक्टूबर 2022 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 37 साल के सिमी सिंह को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है। क्रिकेट आयरलैंड ने पहली बार 12 महिला प्लेयर्स को फुल टाइम सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है। 

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल आयरलैंड के पुरुष प्लेयर्स

फुल टाइम कॉन्ट्रेक्ट 

मार्क अडायर 
रॉस अडायर 
एंड्रयू बालबर्नी 
कर्टिस कैम्फर 
गैरेथ डेलानी 
जॉर्ज डॉकरेल 
स्टीफन डोहेनी 
मैथ्यू फोस्टर 
फिओन हैंड 
ग्राहम ह्यूम 
जोश लिटिल 
एंडी मैकब्राइन 
बैरी मैक्कार्थी 
जेम्स मैक्कलम 
पीजे मूर 
नील रॉक 
पॉल स्टर्लिंग 
हैरी टेक्टर 
लोर्कन टकर 
बेन व्हाइट 
क्रेग यंग 

रिटेनर कॉन्ट्रेक्ट

गेविन होए 
मैथ्यू हम्फ्रीज़ 
टॉम मेयस 
लियाम मैक्कार्थी 

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल आयरलैंड की महिला प्लेयर्स

फुल टाइम कॉन्ट्रेक्ट 

अलाना डाल्जेल 
लौरा डेलानी 
अर्लीन केली 
गैबी लुईस 
लुईस लिटिल 
सोफी मैकमोहन 
जेन मैगुइरे 
कारा मरे 
लिआ पॉल 
ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 
फ्रेया सार्जेंट 
रेबेका स्टोकेल 

एजुकेशन कॉन्ट्रेक्ट

एवा कैनिंग 
जॉर्जीना डेम्प्सी 
सारा फोर्ब्स 
एमी हंटर 
जोआना लॉफ्रान 
एमी मैगुइरे 

कैजुअल कॉन्ट्रेक्ट

क्रिस्टीना कूल्टर रीली 
अब्बी हैरिसन 
किआ मेकार्टनी 
ऐलिस टेक्टर 

रिटेनर कॉन्ट्रेक्ट

ऊना रेमंड-होए 

Latest Cricket News