A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को लेकर उठाया बड़ा कदम

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को लेकर उठाया बड़ा कदम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाज फेल रहे लेकिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिया।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 22 नवंबर से आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में महज 150 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में  7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। अब दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की कोशिश पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने की होगी।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पर्थ टेस्ट के बाद टीम इंडिया एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की त्रासद मृत्यु की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें श्रृद्धांजलि देना शामिल है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया आगामी तीन शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान भी उन्हें श्रृद्धांजलि देगा जब खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और झंडे आधे झुके रहेंगे। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला

ऑस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज का अपने 26वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले 2014 में मैदान पर एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से निधन हो गया था। सिडनी क्रिकेट मैदान पर एक मैच के दौरान गेंदबाज सीन एबोट का बाउंसर उनके सिर पर लगा था।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार इसे लेकर सहज रहे और हम उनके जीवन और असाधारण उपलब्धियों का जश्न सही तरीके से मना सके। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन उनकी याद में एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें किसी भी सूरत में सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। 

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, ICC कड़ा फैसला लेने को हुआ मजबूर

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज

Latest Cricket News