A
Hindi News खेल क्रिकेट बंगाल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से दूसरे और तीसरे टी20 के लिए दर्शकों को अनुमति देने का किया आग्रह

बंगाल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से दूसरे और तीसरे टी20 के लिए दर्शकों को अनुमति देने का किया आग्रह

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने उम्मीद जताई है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में दर्शकों को आने की अनुमती दी जाएगी।

Cricket Association of Bengal - India TV Hindi Image Source : TWITTER/ CABCRICKET Cricket Association of Bengal 

Highlights

  • बंगाल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से दर्शकों को अनुमति देने का किया आग्रह
  • दूसरे और तीसरे टी20 के लिए दर्शकों को अनुमति देने का किया आग्रह
  • पहले मैच में केवल 2000 लोग ही उपस्थित रहेंगे जिनमें मैच प्रतिनिधि और प्रायोजकों के प्रतिनिधि शामिल

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने उम्मीद जताई है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में दर्शकों को आने की अनुमती दी जाएगी। बुधवार को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है। लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) दूसरे और तीसरे मैच के लिये अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा। 

गुजरात टाइटंस की टीम से खुश कोच आशीष नेहरा, बताया- इस बात पर निर्भर करती है सफलता

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बयान में कहा, ‘‘बंगाल क्रिकेट संघ ने बाकी मैचों में दर्शकों को अनुमति देने के लिये बीसीसीआई से फिर से आग्रह किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड से सूचना मिलने के बाद कैब अपने सभी हितधारकों को इस बारे में सूचित कर देगा।’’ पहले मैच में केवल 2000 लोग ही उपस्थित रहेंगे जिनमें मैच प्रतिनिधि और प्रायोजकों के प्रतिनिधि शामिल हैं। डालमिया ने आगे कहा, ‘‘बीसीसीआई ने प्रायोजकों और मैच प्रतिनिधियों के लिये केवल ऊपरी ‘टियर’ और अतिथियों के बॉक्स खोलने की अनुमति दी है।’’ 

इससे पहले डालमिया ने उम्मीद जतायी थी कि इन मैचों में दर्शक उपस्थित रहेंगे क्योंकि राज्य सरकार ने स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दे दी थी। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि वह बोर्ड के सुरक्षा को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण के तहत दर्शकों को अनुमति नहीं देंगे। डालमिया ने इसके बाद बोर्ड से प्रशंसकों को अनुमति देने का आग्रह किया। पिछले साल नवंबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच में 70 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गयी थी।

Latest Cricket News