A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, सीरीज शुरू होने से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, सीरीज शुरू होने से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई टीम को जहां घर पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं अब उन्हें 14 नवंबर से पाकिस्तानी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, लेकिन उससे पहले उन्हें एक बड़ा झटका लगा है।

Cooper Connolly- India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान के खिलाफ आगामी पूरी टी20 सीरीज से बाहर हुए कूपर कोनोली।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही जिसमें उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगभग 6 साल के बाद घर पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हार का सामना किया है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद अब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 14 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, लेकिन उससे पहले कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लगा है, जिसमें टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कूपर कोनोली चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पर्थ वनडे मैच में कोनोली के बाएं हाथ में हुआ फ्रैक्चर

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जिसमें बल्लेबाजी के दौरान कूपर कोनोली का बायां हाथ चोटिल हो गया। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में कोनोली जब मोहम्मद हस्नैन की गेंद का सामना कर रहे थे तो पुल शॉट खेलने के प्रयास में गेंद उनके ग्लव्स पर जाकर लगी, इसके बाद उन्होंने अगली गेंद भी खेली लेकिन उन्हें जब दर्द का एहसास हुआ तो फीजियो को मैदान पर बुलाया गया। वहीं कूपर कोनोली जब मैदान से बाहर गए तो उन्हें तुरंत स्कैन के लिए लेकर जाया गया जहां उनकी इंजरी के बारे में पूरी जानकारी हो सकी, जिसमें उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की गई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द करेगा रिप्लेसमेंट का ऐलान

कूपर कोनोली की चोट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जानकारी दी गई जिसमें उनके टी20 सीरीज से बाहर होने के साथ जल्द ही उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट को लेकर भी ऐलान किया जाएगा। वहीं कूपर कोनोली की इस चोट को लेकर पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम भी अपनी नजरें बनाए हुए है, क्योंकि 15 दिसंबर से बिग बैश लीग के आगामी सीजन की शुरुआत होगी और ऐसे में कोनोली को फिट होने में कितना समय लगेगा इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं है। कोनोली हाल में ही ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच हुए पहले अनऑफीशियल टेस्ट मैच में भी खेले थे, जिसमें उन्होंने एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें

इस बल्लेबाज ने एक ही पारी में 428 रन बनाकर किया कमाल, CSK के खिलाड़ी का टूटा महारिकॉर्ड

T20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने ध्वस्त कर दिया महारिकॉर्ड, अपने देश के लिए निकल गया सबसे आगे

Latest Cricket News