लंदन| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन किसी परिचय के मोहताज नहीं है और गेंदबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड लगातार तोड़ते हुए सफलता के नए आयाम गढ़ रहे हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने एंडरसन को इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टॉफ में शामिल करने की मांग की है।
एलिस्टेयर कुक चाहते हैं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जिमी एंडरसन को गेंदबाजी कोच बनाए, क्योंकि उनके पास काफी कौशल है, जो अगली पीढ़ी को दिया जा सकता है। 168 टेस्ट मैचों में 639 विकेटों लेने वाले 39 वर्षीय एंडरसन अभी भी खेल के सबसे लंबे प्रारूप में इंग्लैंड का सबसे शक्तिशाली गेंदबाज है और वर्तमान समय में एशेज सीरीज में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं।
कुक ने शनिवार को मिरर डॉट को डॉट यूके से कहा, "यह स्पष्ट है कि जब उन्होंने 160 से अधिक मैचों में 600 विकेट लिए हैं तो उनके पास गेंदबाजी के बारे में काफी ज्ञान होगा, क्योंकि निस्संदेह वह सबसे कुशल तेज गेंदबाज हैं, जिनके साथ या उनके खिलाफ मैं खेला हूं।" 2021 में 21.74 की औसत से 39 विकेट लेने के बाद एंडरसन अपने करियर के अंतिम छोर पर हैं। उन्हें लेकर कुक ने कहा कि ईसीबी को उन्हें बॉलिंग कोच के रूप में कोचिंग स्टाफ में शामिल करना चाहिए।
(With IANS Inputs)
Latest Cricket News