A
Hindi News खेल क्रिकेट गुजरात टाइटंस की टीम से खुश कोच आशीष नेहरा, बताया- इस बात पर निर्भर करती है सफलता

गुजरात टाइटंस की टीम से खुश कोच आशीष नेहरा, बताया- इस बात पर निर्भर करती है सफलता

नेहरा का मानना है कि इस नई इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की सफलता इस पर निर्भर करती है कि खिलाड़ी एकजुट होकर कैसे खेलेंगे।

File photo of Ashish Nehra- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES File photo of Ashish Nehra

Highlights

  • आशीष नेहरा ने नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों को लेकर खुशी जताई
  • गुजरात टाइटंस ने ‘मजबूत, आलराउंड टीम’ तैयार की है: आशीष नेहरा
  • हार्दिक के अलावा फ्रेंचाइजी ने आठ और आलराउंडर अपने साथ जोड़े हैं

गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों को लेकर खुशी जताई है। नेहरा का मानना है कि गुजरात टाइटंस ने ‘मजबूत, आलराउंड टीम’ तैयार की है। उन्होंने कहा कि इस नई इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की सफलता इस पर निर्भर करती है कि खिलाड़ी एकजुट होकर कैसे खेलेंगे। 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा मेगा नीलामी में विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन के साथ मौजूद थे जो टीम के मार्गदर्शक और बल्लेबाजी कोच हैं। कप्तान हार्दिक के अलावा फ्रेंचाइजी ने आठ और आलराउंडर अपने साथ जोड़े हैं जिसमें राहुल तेवतिया भी शामिल हैं जिन्हें टीम ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा। नेहरा ने कहा, ‘‘यह नई फ्रेंचाइजी है और हम काफी अच्छी, आलराउंड टीम तैयार करने में सफल रहे हैं। जब आप टी20 प्रारूप की बात करते हो तो आपको आलराउंडर की जरूरत होती है और हमने ऐसा किया है।’’ 

IPL GT 2022 Players list: देखें गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

यह पूछने पर कि क्या टाइटंस ने मजबूत टीम तैयार की है, नेहरा ने कहा, ‘‘हां, सिर्फ गुजरात टाइटंस ही नहीं, आईपीएल की सभी टीम अच्छी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करेगा कि वे एक साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं, एक साथ सामंजस्य कैसे बैठाते हैं। मैंने नीलामी के बाद देखा है कि कोई टीम सबसे मजबूत नजर आती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आईपीएल जीतेगी। ऐसा कभी नहीं होता। यह इस तरह काम नहीं करता, खेल इस तरह काम नहीं करता।’’

बता दें कि गुजरात की टीम में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जेसन रॉय, आस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन शामिल हैं। 

Latest Cricket News