A
Hindi News खेल क्रिकेट अब होगा वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने उठाया बड़ा कदम

अब होगा वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने उठाया बड़ा कदम

ODI WC 2023 : भारत में होने वाला वनडे विश्‍व कप 2023 अब ज्‍यादा दूर नहीं है। आईसीसी ने इसके पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और अब तैयारी भी तेजी से शुुरू हो गई है।

Rohit Sharma Hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या

Team India ODI WC 2023 : टीम इंडिया इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज के दौरे पर है, वहां टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला हो चुका है और इसके बाद 20 जुलाई से दूसरा मैच होगा। टेस्‍ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और आखिर में खेली जाएगी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज। बीसीसीआई की ओर से सभी के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। ये सीरीज लंबी है और इस दौरान ही वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए तैयारी भी होनी है। इसके लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है। अब बीसीसीआई की ओर से बनाए गए चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने बड़ा फैसला किया है। 

चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर जाएंगे वेस्‍टइंडीज, विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया का करेंगे रोड मैप तैयार 
दरअसल पता चला है कि टीम इंडिया की सेलेक्‍शन कमेटी के मैंबर सलिल अंकोला वेस्‍टइंडीज में ही हैं, लेकिन वे शायद जल्‍द ही वापस लौट आएंगे। इसके बाद खबर ये है कि चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर जल्‍द ही वेस्‍टइंडीज के लिए रवाना हो सकते हैं। अजीत अगरकर ने भले ही सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया हो, लेकिन अभी तक वे पूरी टीम इंडिया से मिल नहीं पाए हैं। अगर वे यहीं पर यानी भारत में रहेंगे तो एक महीने तक और नहीं मिल पाएंगे, इसलिए उन्‍होंने फैसला किया है कि वेस्‍टइंडीज जाएंगे। बाकी टीम से तो उनका मेल मुलाकात होगी ही, लेकिन सबसे बड़ा काम ये है कि वे कोच राहुल द्रविड़ और कप्‍तान रोहित शर्मा से मिलना चाहते हैं। टीम इंडिया के जो खिलाड़ी इस वक्‍त बाहर चल रहे हैं और इंजरी से जूझ रहे हैं, उनको लेकर एनसीए से क्‍या रिपोर्ट है और वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए टीम इंडिया कैसी होगी, इसको लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा। 

टीम इंडिया के इंजर्ड प्‍लेयर्स पर भी होगा फैसला 
इस बीच टीम इंडिया के कई स्‍टार खिलाड़ी मसलन जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं। ऐसे में इनमें कौन से खिलाड़ी विश्‍व कप तक फिट हो सकते हैं, ये सबसे बड़ा सवाल है। साथ ही क्‍या विश्‍व कप से पहले इन प्‍लेयर्स को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए इंटरनेशनल या फिर डोमेस्टिक लेवल पर मौका मिलेगा या नहीं। इस बार का विश्‍व कप भारत में ही होना है, इसलिए जहां एक ओर चुनौतियां ज्‍यादा हैं, वहीं उम्‍मीदें भी आसामन भरकर है। 

विश्‍व कप 2023 का पांच अक्‍टूबर से होगा आगाज, टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया से खेलेगी पहला मुकाबला 
वनडे विश्‍व कप 2023 का आगाज पांच अक्‍टूबर से हो रहा है, जिस दिन इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। लेकिन टीम इंडिया आठ अक्‍टूबर को पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरेगी। जब उसका मुकाबला चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। लेकिन विश्‍व कप का सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। ये बहुत बड़ा मैच होगा। टीम इंडिया अभी तक एक भी बार वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान से नहीं हारी है। सभी चाहेंगे रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड को यूं ही कायम रखें। लेकिन माना जा रहा है कि वेस्‍टइंडीज टूर पर ही एशिया कप और विश्‍व कप रोड मैच कप्‍तान, कोच और चीफ सेलेक्‍टर मिलकर तैयार कर लेंगे। 

Latest Cricket News