क्या पुजारा के साथ भी हो गया रिद्दिमान साहा वाला काम? भारतीय बल्लेबाज को पहले ही बोल दी गई थी यह बात
चेतेश्वर पुजारा को कुछ सालों में अपने गिरते हुए ग्राफ के कारण आगामी वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर कर दिया गया है। अब कुछ ऐसा सामने आया जिससे उनके करियर पर खतरा नजर आने लगा है।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा को साल 2021 में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने टीम से बाहर किए जाने के बाद मीडिया में आकर यह बताया था कि उनसे बोर्ड और कोच राहुल द्रविड़ की तरफ से यह बोला गया है कि अब टीम अन्य विकल्प तलाश रही है। उसके बाद से साहा की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। अब आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। खबरें ऐसी आ रही हैं कि पुजारा को भी भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से उनको बाहर किए जाने की जानकारी दे दी गई थी। इसके बाद अब चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि क्या पुजारा के साथ भी वही होने वाला है जो साहा के साथ हुआ?
टीम मैनेजमेंट ने पुजारा से कही यह बात!
दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चेतेश्वर पुजारा से भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा संपर्क किया गया था। इस दौरान मैनेजमेंट ने पुजारा को आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर करने की जानकारी दे दी थी। उनसे कहा गया था कि, मैनेजमेंट अभी युवाओं को आपसे पहले मौका देना चाहता है। हालांकि, अभी यह नहीं साफ हो पाया है कि कोच राहुल द्रविड़, सेलेक्टर या फिर दोनों, किसने उनके साथ बातचीत की थी। गौरतलब है कि पुजारा का पिछले कुछ सालों में ग्राफ काफी गिरा है। वह कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को मझधार में डालते नजर आए हैं। उन्होंने जिस प्रकार एक समय राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को संभाला था, अब उनकी बल्लेबाजी में वो धार नहीं नजर आती है।
पुजारा ने सेलेक्ट नहीं होने के बाद किया यह फैसला
चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को भारतीय टीम से बाहर होने के बाद एक बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने 28 जून से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया था। वह इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने कड़ा अभ्यास भी शुरू कर दिया है। शनिवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो भी शेयर किया। वहीं उनके सेलेक्ट नहीं होने पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सेलेक्शन कमेटी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने साफतौर पर कहा था कि पुजारा को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार।