WTC फाइनल में हार के साथ इन 3 खिलाड़ियों का करियर संकट में, टीम से सीधे बाहर होने का खतरा
WTC फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद कुछ खिलाड़ियों के करियर पर अब संकट मंडराने लगा है।
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों से हरा दिया। इस मैच में चौथी पारी में टीम इंडिया को 444 रन बनाते थे, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 270 रन पर ऑलआउट हो गई। ये लगातार 8वां मौका है जब पिछले 10 सालों में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया खाली हाथ लौटी है। इस हार के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव तय हैं और कुछ खिलाड़ियों के करियर पर खतरा भी मंडरा सकता है।
चेतेश्वर पुजारा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे ज्यादा निराश टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने किया। पुजारा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल छोड़ लगातार महीनों से इंग्लैंड में इस बड़े मुकाबले की तैयारियां कर रहे थे। पुजारा ने पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में वो 27 रन के स्कोर पर एक ऐसा शॉट खेलकर आउट हो गए, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। अब यहां से पुजारा को अपने करियर में वापसी कर पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। हो सकता है कि आने वाले समय में उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया जाए।
उमेश यादव
WTC फाइनल के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उमेश यादव के चयन पर सभी हैरान थे। उमेश को रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में मौका दिया गया। एक ऐसा फैसला जिसे टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े कारणों में से एक माना जा रहा है। उमेश ओवल की तेज पिच पर पहली पारी में तो विकेट निकालने में कामयाब हुए ही नहीं। वहीं दूसरी पारी में उमेश ने दो विकेट निकाले। उमेश 35 साल के हो चुके हैं और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी के बाद उन्हें ज्यादा मौके मिले ये काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उमेश के करियर पर अब काफी खतरा मंडरा रहा है और हो सकता है कि आने वाले समय में उन्हें भी ईशांत शर्मा की तरह ड्रॉप कर दिया जाए।
रोहित शर्मा
WTC फाइनल हारने के बाद सबसे ज्यादा सवाल रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठ रहे हैं। वहीं टी20 के बाद अब रोहित का टेस्ट टीम में भी टिक पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। रोहित लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 50 तक नहीं ठोक पाए। रोहित लगातार आईसीसी के बड़े मुकाबलों में फेल होते हैं और टीम उससे काफी फंसती है। अब आने वाले समय में उन्हें टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनके करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है।