IND vs SL: टीम इंडिया को अगले साल 3 जनवरी से 15 जनवरी तक अपने घर में श्रीलंका की टीम की मेजबानी करनी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगा। भारत का बांग्लादेश दौरा खत्म होने ही वाला है पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इन दोनों ही सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर चुका है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अगली सेलेक्शन कमिटी के गठन में अभी कम से कम एक और हफ्ते का वक्त लग सकता है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के ऐलान में इतना लंबा इंतजार करना भी मुनासिब नहीं है, लिहाजा भारतीय बोर्ड ने इसके लिए एक बीच का रास्ता निकाला है।
चेतन शर्मा की कमिटी करेगी टीम का ऐलान
Image Source : TwitterChetan Sharma with Chief Advisory Committee
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक चेतन शर्मा की निर्वतमान सेलेक्शन कमिटी श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिये दो भारतीय टीम को सेलेक्ट करेगी। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘पुरानी सेलेक्शन कमिटी शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल की टीम को सेलेक्ट करेगी।’’
चेतन की सेलेक्शन कमिटी को मिला 4 महीने का एक्सटेंशन
बता दें कि भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाली पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन नए चयनकर्ताओं को चुनने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया।
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘‘चेतन और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है। उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्राफी के मुकाबले देखे और रणजी ट्राफी के पहले 2 दौर के मैच भी। देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिए मौजूद थे। उन्हें 25 दिसंबर तक 2 महीने का विस्तार मिला है।’’
26 से 28 दिसंबर के बीच होगा उम्मीदवारों का इंटरव्यू
चेतन और उनके मध्य क्षेत्र के साथी हरविंदर सिंह ने सेलेक्टर्स के पद के लिए फिर आवेदन किया है जिसमें वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरसिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद कुमार भी शामिल हैं। उम्मीद है कि क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (सीएसी) सेलेक्शन कमिटी के सदस्य बनने के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 26 से 28 दिसंबर के बीच लेगी।
Latest Cricket News