CSK की प्लेइंग 11 में एक साथ हुए तीन बदलाव, इस सीजन पहली बार खेलेंगे ये खिलाड़ी
SRH vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। एक खिलाड़ी चोटिल होने के कारण यह मैच नहीं खेल रहा है।
IPL 2024 का 18वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें यह मैच राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। इसी बीच सीएसके की टीम ने अपना प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। खिलाड़ियों की इंजरी और उनके उपलब्ध होने के कारण ये बदलाव किए गए हैं। सीएसके प्लेइंग 11 में बहुत कम ही बदलाव करने के लिए जानी जाती है, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ बदलाव करना उनकी मजबूरी बन गई और कुल तीन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है। वहीं इन तीन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सीजन पहली बार खेल रहे हैं।
इंजरी ने बढ़ाई टेंशन
सनराइजर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच से पहले टीम के दो स्टार गेंदबाज उपलब्ध नहीं थे। उनमें एक नाम मुस्तफिजुर रहमान का है जो इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश लौट गए हैं। वहीं श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना इंजरी के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। मुस्तफिजुर रहमान 3 अप्रैल को देर रात बांग्लादेश पहुंचे और वह वापस भारत कब आएंगे, इसके बारे में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। मुस्तफिजुर रहमान वीजा संबंधी समस्या के कारण बांग्लादेश लौटे हैं। इस दोनों विदेशी खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग 11 में महीष तीक्षणा और मोइन अली की एंट्री हुई है।
इस भारतीय खिलाड़ी को मिला मौका
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन दो बदलावों के अलावा एक और बदलाव किया है। समीर रिजवी भी प्लेइंग 11 से बाहर हैं। उनकी जगह मुकेश चौधरी खेल रहे हैं। मुकेश चौधरी मुस्तफिजुर रहमान की कमी प्लेइंग 11 में पूरी करेंगे, वहीं समीर रिजवी की कमी के लिए मोइन अली खेलते नजर आएंगे। मुकेश चौधरी इस सीजन अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं। वहीं वह पिछले सीजन इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे।
SRH के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।
यह भी पढ़ें
IPL 2024: मुश्किल में पड़ी पंत की दिल्ली कैपिटल्स, लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं कुलदीप यादव
IPL 2024 के बीच राजस्थान रॉयल्स का बड़ा ऐलान, इस बदलाव के साथ नजर आएगी टीम