A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस भारतीय गेंदबाज ने खोल दिए धागे, सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस भारतीय गेंदबाज ने खोल दिए धागे, सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। इसी बीच एक खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। इन सबके बीच टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी एक बड़े टूर्नामेंट के दौरान कमाल का प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स पर दबाव बना दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह हैं।

घातक गेंदबाजी कर रहा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हाल के समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि फैंस ने अब तक उन्हें टी20 फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाते देखा है, लेकिन इस बार उन्होंने 50 ओवर के मैच में कमाल कर दिखाया है। दरअसल भारत में विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। अर्शदीप सिंह ने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। विजय हजारे ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वह इस वक्त टूर्नामेंट में लीडिंग विकेट टेकर हैं। अर्शदीप ने 6 मैचों में 18.17 की औसत और 5.53 इकॉनमी से 17 विकेट झटके हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकता है मौका

अर्शदीप सिंह ने पिछले कुल समय से भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने खास करके टी20 वर्ल्ड कप में तो कमाल ही कर दिखाया था। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी यूनिट में एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो सीनियर खिलाड़ियों को समय रहते रिप्लेस कर सके। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर अभी तक कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है। शमी भी काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। जिसके कारण सेलेक्टर्स अर्शदीप की ओर जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जानें कब खेली जाएगी अगली BGT

विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से सीखने की जरूरत, टीम इंडिया की हार के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने दी सलाह

Latest Cricket News