A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान का बड़ा दांव, इस वर्ल्ड चैंपियन को बना दिया मेंटर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान का बड़ा दांव, इस वर्ल्ड चैंपियन को बना दिया मेंटर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूनिस खान को अपना मेंटर बनाया है। अफगानिस्तान को एक कठिन ग्रुप में रखा गया है। टीम अपने सारे लीग मैच पाकिस्तान में ही खेलेगी।

Afghanistan cricket team- India TV Hindi Image Source : AP अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Champions Trophy Younis Khan: चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी अब टीमों ने शुरू कर दी है। आईसीसी की ओर से इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक इंग्लैंड को छोड़कर बाकी किसी टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बड़ा दांव खेल दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके और अपनी कप्तानी में ही टी20 वर्ल्ड विजेता को टीम का नया मेंटर बनाया गया है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान की। माना जा रहा है कि यूनिस खान केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ही मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। 

यूनिस खान होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान के मेंटर 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के मेंटर के रूप में काम करेंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बुधवार को इस बात की पुष्टि कर दी है। इससे पहले भी यूनिस खान अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़े रहे हैं। वे साल 2022 में अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। एसीबी के प्रवक्ता सईद नसीम सादात ने बताया कि यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटर नियुक्त किया है। बड़ी बात ये भी है कि अफगानिस्तान की टीम अपने सारे लीग मैच पाकिस्तान में ही खेलेगी और पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान को टीम के साथ जोड़ने का उन्हें फायदा मिल सकता है। 

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं यूनिस खान 

यूनिस खान पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ियों और कप्तानों में गिने जाते हैं। यूनिस खान पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने ​वाले गिने चुने दिग्गजों में शुमार हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। पाकिस्तान के लिए वे टेस्ट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं। साल 2009 में जब पाकिस्तानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, तब यूनिस खान ही टीम के कप्तान हुआ करते थे। वे पाकिस्तानी टीम के बैटिंग कोच भी रहे हैं।  

जल्द ही पूरी टीम का किया जाएगा ऐलान 

अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के कठिन ग्रुप में है, जहां उसके लिए एक जीत भी बड़ी बात होगी। अफगानिस्तान की टीम का पहला मुकाबला 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका से होगा। इसके बाद टीम 26 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी और आखिरी लीग मैच में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से 28 फरवरी होना है। हालांकि अभी तक अफगानिस्तान ​क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 12 जनवरी से पहले पहले पूरी टीम घोषित कर दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें 

इस खिलाड़ी ने साल की पहली हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, चार विकेट से मचाई सनसनी

WPL 2025: इन वेन्यू पर खेले जा सकते हैं वुमेंस प्रीमियर लीग के मैच, देखें किन दो शहरों का लिस्ट में है नाम

Latest Cricket News