Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच फिर फंसा मामला, अब इस तारीख को होगा फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल और इसके वेन्यू को लेकर अभी भी फैसला नहीं हो पाया है। जय शाह ने आज आईसीसी के नए चेयरमैन का पद संभाल लिया है। अब अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अभी तक आखिरी फैसला नहीं हो सका है। उम्मीद की जा रही थी कि आज यानी 5 दिसंबर को होने वाली आईसीसी की मीटिंग में इस पर चर्चा होगी और जो भी आसान रास्ता होगा, उसे फाइनल कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था और पद ग्रहण करने के बाद उनका पहला दिन आईसीसी आफिस में था। माना जा रहा था कि जय शाह पहले ही दिन इस पहले को सुलझा देंगे, लेकिन हो नहीं पाया।
फरवरी में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी में होना है। वैसे तो इसकी मेजबानी पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया वहां भेजने से मना कर दिया है। बीसीसीआई का कहना है कि पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा का मामला है, इसलिए टीम नहीं भेजी जा सकती। बीसीसीआई का कहना था कि भारत के सभी मैच किसी दूसरे वेन्यू पर खेले जाएं। हालांकि पहले तो पाकिस्तान के लिए भी तैयार नहीं था। लेकिन बाद में उसने इस बात को मान लिया है। बताया जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गया है, लेकिन वो इसे हाइब्रिड नहीं कुछ और नाम देना चाहता है।
पीसीबी कर रहा है बहुत सारी डिमांड
इतना ही नहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ और भी डिमांड कर रहा है, ताकि उसकी इज्जत बची रहे, इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई तैयार नहीं हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ये भी चाहता है कि भारत, पाकिस्तान के साथ ही एक तीसरी टीम को मिलाकर किसी न्यू्ट्रल वेन्यू पर एक सीरीज कराई जाए। हालांकि इसको लेकर अभी तक आम सहमति नहीं बनी है। पीसीबी ने अभी तक आधे हथियार तो डाल दिए हैं, लेकिन जो कुछ रह गए हैं, वो भी जल्द ही डाल देगा।
अब 7 दिसंबर की बैठक में फैसला होने की उम्मीद
इस बीच पता ये चला है आज जय शाह का पहला दिन था, इसलिए उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया और बाकी अधिकारियों से भी मिले। जानकारी मिली है कि अब 7 दिसंबर यानी शनिवार को एक और बार आईसीसी की मीटिंग होगी, इसमें आखिरी फैसला लिया जा सकता है। वैसे बताया जाता है कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल करीब करीब तैयार है। आईसीसी की ओर से सारा कुछ मामला सुलझा लेने के बाद वो भी जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी कुछ दिन इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें
भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर मचा दिया तहलका, आईपीएल 2025 के लिए इस टीम ने पैसा पानी की तरह बहाया