A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, स्टार गेंदबाज के बाद अब ये बल्लेबाज भी हुआ चोटिल

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, स्टार गेंदबाज के बाद अब ये बल्लेबाज भी हुआ चोटिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक टीम का स्टार बल्लेबाज टी20 लीग के दौरान चोटिल हो गया है।

Champions Trophy 2025- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन आठ टीमों में से छह टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसी बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक टीम को तगड़ा झटका लगा है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका की टीम है। साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसी बीच एक स्टार बल्लेबाज को भी चोट लग गई है।

यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज वैन डेर डुसेन घायल हो गए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वाड का हिस्सा हैं। SA20 के दौरान खेले जा रहे एक मुकाबले में वह फील्डिंग करते वक्त घायल हो गए। उनकी इंजरी कितनी गंभीर है इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सवाल काफी तेजी से उठने लगे हैं। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले ही एनरिक नॉर्खिया को इस टूर्नामेंट के लिए खो दिया है अब वह उम्मीद लगा रहे होंगे कि वैन डेर डुसेन की चोट ज्यादा बड़ी ना हो और वह मेगा इवेंट से पहले फिर से फिट हो जाएं।

कैसे लगी वैन डेर डुसेन को चोट

SA20 में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में वैन डेर डुसेन कवर-पॉइंट के पास फील्डिंग कर रहे थे, तभी जो रूट ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एक शॉट खेला। वैन डेर डुसेन ने इस शॉट को बचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी उंगलियों से लगकर बाउंड्री की दिशा में चल गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने दाहिने हाथ की उंगली पर आइस पैक रखा। मैच खत्म होने के बाद उनकी उंगली सूज गई थी। हालांकि उनकी उंगली नीली नहीं हुई थी और वह मैच के बाद लोगों से हाथ मिलाते भी नजर आए। वैन डेर डुसेन ने इस मुकाबले में चोट लगने से पहले 64 गेंदों पर 91 रनों की पारी भी खेली थी।

यह भी पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची ये टीम, इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में होगा बदलाव, BCCI ले सकता है ये बड़ा फैसला

Latest Cricket News