A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में होगा बदलाव, BCCI ले सकता है ये बड़ा फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में होगा बदलाव, BCCI ले सकता है ये बड़ा फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले बीसीसीआई एक बड़ा फैसला ले सकता है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेलेगी। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि 19 जनवरी तक टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया के सामने एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। इसे ठीक करने के लिए बीसीसीआई एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है। जिसके तहत टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में  बदलाव नजर आ सकता है।

BCCI को तलाश

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाजी में काफी कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय रहा। जिसके कारण भारतीय टीम को हार का भी सामना करना पड़ा है। इसी कारण से बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य, खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है। हालांकि इसे लेकर अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के बीच हुई चर्चा से यह पता चला है कि कोचिंग स्टाफ को मजबूत बनाने की काफी ज्यादा जरूरत है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई द्वारा इस पद के लिए कुछ बड़े नामों पर विचार किया जा रहा है। जिसमें घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज शामिल है। हालांकि अभी तक किसी नाम पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। इस वक्त टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में  गौतम गंभीर (हेड कोच), मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (क्षेत्ररक्षण कोच) शामिल हैं। ऐसे में टीम इंडिया बल्लेबाजी कोच की तलाश कर रहा है।

बल्लेबाजों ने किया निराश

चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी में जल्द से जल्द सुधारा लाने की जरूरत नजर आ रही है। हालांकि ज्यादातर फैंस का ध्यान रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी पर रहा है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन भी नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। कोचिंग स्टाफ ने अपनी मांग को बीसीसीआई से सामने रख दिया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई नियुक्ति के साथ आगे बढ़ेगा या नहीं।

यह भी पढ़ें

इतने रन बनाते ही शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे हार्दिक पांड्या, T20 सीरीज में कर सकते हैं कमाल

जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेड रेस्ट की खबरों को लेकर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर लिखा - मुझे हंसी आ गई

Latest Cricket News