A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिग्गज के खेलने पर सस्पेंस, 2 दिन में हो जाएगा किस्मत का फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिग्गज के खेलने पर सस्पेंस, 2 दिन में हो जाएगा किस्मत का फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अगले महीने से आगाज होने जा रहा है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक इस टूर्नामेंट का हाईब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजन होगा।

Shakib Al Hasan- India TV Hindi Image Source : GETTY बांग्लादेश बनाम भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अगले महीने से आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए अब तक सिर्फ इंग्लैंड ही एक ऐसी टीम है जिसने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। ऐसे में अगले 2 दिनों के भीतर सभी टीमों की घोषणा होने की उम्मीद है। हालांकि अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में शाकिब अल हसन की भागीदारी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चेन्नई में उनके गेंदबाजी एक्शन के दूसरे टेस्ट के परिणाम का इंतजार कर रहा है, जिसके दो दिन में सामने आने की उम्मीद है।

बांग्लादेश 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगा और सभी भाग लेने वाले देशों को 12 जनवरी तक अपनी टीमों की घोषणा करनी होगी। शाकिब को इंग्लैंड के लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में उनके बॉलिंग एक्शन के पहले टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद चेन्नई में दूसरे टेस्ट से गुजरना पड़ा। बता दें, 15 दिसंबर 2024 को आए उस टेस्ट के परिणाम ने शाकिब को घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी करने से रोक दिया था। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और बीसीबी अध्यक्ष फारुक अहमद द्वारा ऑलराउंडर को शामिल करने के पक्ष में फैसला किए जाने के बाद शाकिब बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं। 

अगले 2 दिन में हो जाएगा साफ

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने पूरे प्रकरण को चौंकाने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनकर बहुत हैरानी हुई कि शाकिब बॉलिंग एक्शन टेस्ट (लॉफबोरो में) पास नहीं कर पाए। मुझे पता लगाना होगा कि उन्होंने फिर से अपना टेस्ट कराया है या नहीं। हुसैन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि इंतजार करना होगा। बोर्ड ने हमें शाकिब के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है। मुझे लगता है कि हर मिनट मायने रखता है। मुझे यकीन है कि हम एक या दो दिन में इस बारे में स्पष्टीकरण दे सकते हैं।

पिछले साल खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

शाकिब ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेला था, जिसमें बांग्लादेश 0-2 से हार गया था। इस सीरीज के दौरान बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया था और फिर 37 साल के शाकिब, जो अवामी लीग के सांसद हैं, बांग्लादेश नहीं लौट सके और उन्होंने इसके बजाय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने को तरजीह दी। 

Latest Cricket News