A
Hindi News खेल क्रिकेट Champions Trophy 2025 को लेकर सेलेक्टर्स को इस प्लेयर से वापसी की उम्मीद, साल 2023 में खेला था आखिरी ODI मैच

Champions Trophy 2025 को लेकर सेलेक्टर्स को इस प्लेयर से वापसी की उम्मीद, साल 2023 में खेला था आखिरी ODI मैच

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स अपने सबसे अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल से इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं, जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में उन्हें शामिल करना चाहते हैं, जिसको लेकर स्क्वाड का ऐलान 12 जनवरी तक करना है।

Tamim Iqbal- India TV Hindi Image Source : GETTY तमीम इकबाल: सेलेक्टर्स को चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद

Bangladesh Selectors Are Waiting For Tamim Iqbal Decison: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा, जिसमें टॉप-8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब तक सिर्फ इंग्लैंड की टीम का ऐलान हुआ है, जिसमें सभी को बाकी टीमों के ऐलान का इंतजार है। आईसीसी ने 12 जनवरी तक सभी हिस्सा लेने वाले देशों के लिए स्क्वाड के ऐलान की अंतिम तारीख तय की है। वहीं इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें उनके सबसे अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी देखने को मिल सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड का ऐलान करने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ने तमीम से उनकी वापसी को लेकर बात की है।

सेलेक्टर्स को अब तमीम के फैसले का बेसब्री से इंतजार

तमीम इकबाल की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से बांग्लादेश टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। हालांकि तमीम ने साल 2023 सितंबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर वनडे मुकाबला खेला था, जिसके बाद से उन्होंने अब तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। बांग्लादेश टीम का टी20 इंटरनेशनल में तो प्रदर्शन बेहतर देखने को मिला है, लेकिन वनडे में अनुभव की कमी साफतौर पर दिखाई देती है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार बांग्लादेश टीम के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जारी मौजूदा सीजन में फार्चु्न बारिशल टीम के होटल में जाकर तमीम से उनकी वापसी तो लेकर बात की।

बीसीबी मुख्य चयनकर्ता ने तमीम के साथ हुई बातचीत को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि हमें 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करना है जिससे पहले अभी हमारे पास कुछ दिन का समय है और ऐसे हमने तमीम को भी समय दिया है ताकि वह जल्दबाजी में उन्हें कोई फैसला ना लेना पड़े। हम यहां पर तमीम से बोर्ड की तरफ से बात करने आए थे।

रिटायरमेंट का फैसला लेने के बाद अगले ही दिन लिया था वापस

साल 2023 जुलाई महीने में तमीम इकबाल ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन इसके ठीक अगले ही दिन उन्होंने अपने इस फैसले को वापस ले लिया था। तमीम ने इस दौरान बांग्लादेश टीम की कप्तानी को भी छोड़ दिया था। हालांकि उसके बाद उन्होंने इसी साल सितंबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के 2 मुकाबले खेले थे, लेकिन तमीम को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई बांग्लादेश की टीम में नहीं चुना गया था। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ने अपने बयान में ये भी बताया टीम के मौजूदा वनडे कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी तमीम की टीम में वापसी के पक्ष में है। बांग्लादेश की टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को भारत के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को दिया था वर्ल्ड कप में गहरा जख्म

बाबर आजम ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली टॉप 30 से बाहर होने के कगार पर खड़े

Latest Cricket News