A
Hindi News खेल क्रिकेट Champions Trophy के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Champions Trophy के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियन टीम का भी ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने से खेले जाने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

australia- India TV Hindi Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होना है जिसके लिए टीमों का ऐलान करने का सिलसिला जारी है। अब इस लिस्ट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का नाम भी जुड़ गया है। 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान पैट कमिंस को बरकरार रखा गया है। कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को साल 2023 के फाइनल में हराकर ICC वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। अब कमिंस के पास अपनी कप्तानी में एक और बड़ा खिताब जीतने का शानदार मौका होगा। मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को पहली बार ICC टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में खेलेगी।

हेजलवुड और मार्श की वापसी

टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाने वाली श्रीलंका के दौरे से बाहर हैं और अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। उनके साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श (बाहर) भी श्रीलंका टेस्ट के लिए सिलेक्शन से चूकने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापस आ गए हैं। यही टीम गॉल में दूसरे टेस्ट के तीन दिन बाद हंबनटोटा में श्रीलंका के साथ एकमात्र वनडे मैच खेलेगी, जो 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मैच से पहले टीम का एकमात्र अभ्यास मैच होगा।

बता दें, ICC के नियम के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले सभी आठ देशों को टूर्नामेंट शुरू होने से पांच सप्ताह पहले अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी है, लेकिन टीमों को पहले मैच से एक सप्ताह पहले तक बदलाव करने की अनुमति होगी। उसके बाद टीम में किसी भी बदलाव के लिए ICC की मंजूरी की आवश्यकता होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल

  • 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी 
  • 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर 
  • 4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
  • 5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर 
  • 9 मार्च: फाइनल, लाहौर या दुबई 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।

Latest Cricket News