चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान, पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी ये टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इसके लिए एक टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यह टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान और यूएई में किया जा रहा है। पाकिस्तान के हाथों में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। धीरे-धीरे सभी टीमों के नाम का ऐलान किया जा रहा है। इसी टीम एक ऐसी टीम भी है जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रही है। इस टीम ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान की टीम है। अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं तीन खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर रखे गए हैं।
पहली बार खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी
अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अंक तालिका में छठे स्थान पर फिनिश किया था। जिसके कारण उनकी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सका। अफगानिस्तान का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। ऐसे में कोई भी टीम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। खासकर एशियाई कंडीशन में।
इन टीमों से होगा सामना
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम के लिए ग्रुप स्टेज आसान नहीं होने वाला है। उनकी टीम ग्रुप बी का हिस्सा है। जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से होगा। उनकी टीम पहला मैच 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 26 फरवरी को इंग्लैंड और 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से उनका सामना होगा। यह तीनों ही टीम काफी मजबूत है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम के लिए टॉप 2 में फिनिश करना आसान नहीं होगा। टॉप 2 की टीम ही इस ग्रुप से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड
इब्राहिम जदरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सादिकउल्लाह अटल, हशमतुल्लाह शाहिद, रहमत शाह, इकराम अलिखिल, गुलबदीन नायब, अजमत उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फ़ज़ल हक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान
यह भी पढ़ें
इस तारीख से शुरू होगा IPL 2025 का सीजन, BCCI वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने किया ऐलान
BBL में मैक्सवेल का तूफान, इससे पहले नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बल्लेबाजी