रोहित शर्मा वर्ल्ड कप फाइनल में कीर्तिमान रचने के करीब, इतने रन बनाते ही बन जाएंगे सबसे बड़े कप्तान
ICC WC 2023 : रोहित शर्मा अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे। साथ ही एक नया कीर्तिमान भी उनका इंतजार कर रहा होगा, जिसके लिए उन्हें कुछ ही रनों की जरूरत है।
ICC WC 2023 : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त शानदार फार्म में चल रहे हैं। जहां एक ओर भारतीय टीम इस वक्त अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, वहीं रोहित शर्मा का बल्ला भी खूब चल रहा है। भले ही उनके बल्ले से बड़ी पारियां कम आई हों और छोटी छोटी ज्यादा, लेकिन खास बात ये है कि ये छोटी पारियां इम्पैक्टफुल रही हैं। रोहित शर्मा क्रीज पर आते ही विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ धावा बोल देते हैं, जिससे विपक्षी टीम में खलबली सी मच जाती है, वहीं बाकी आने वाले बल्लेबाजों को भी माहौल को समझने का कुछ वक्त मिल जाता है। यही कारण है कि शुभमन गिल और विराट कोहली से लेकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी बाद में आकर अच्छे रन कर रहे हैं। इस बीच फाइनल में रोहित शर्मा की एक छोटी सी पारी ही उन्हें नए मुकाम तक पहुंचा देगी।
वनडे विश्व कप के एक सीजन में बतौर कप्तान केन विलियमसन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
वनडे विश्वकप की बात की जाए तो बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम है। उन्होंने कप्तान के तौर पर साल 2019 के विश्व कप में 578 रन बनाए थे। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वे इस साल के विश्व कप में अब तक 550 रन बना चुके हैं। यानी रोहित शर्मा अगर 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल में केवल 29 रन ही और बना लेते हैं तो केन विलियमसन से आगे निकल जाएंगे। रोहित शर्मा जिस अंदाज में खेलते हैं, ये आंकड़ा उनके लिए बहुत बड़ा नहीं है। 29 रन बनाते ही वे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे।
इन कप्तानों ने भी बनाए हैं वनडे विश्व कप में खूब रन
ये तो रही नंबर एक और दो की बात। लेकिन इसके बाद कौन से कप्तानों के नाम हैं, ये भी आपको जानना चाहिए। श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने साल 2007 में कप्तान के तौर पर 548 रन अपनी टीम के लिए बनाए थे। वहीं साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने 539 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ही कप्तान रहे एरॉन फिंच ने 507 रन का आंकड़ा हासिल किया था। वहीं 2015 में एबी डिविलियर्स ने 482 रन बनाए थे। साल 2003 में जब टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, तब के कप्तान रहे सौरव गांगुली ने 465 रन बनाने का काम किया था। इन सभी को रोहित शर्मा पीछे कर चुके हैं और अब देखना होगा कि क्या वे केन विलियमसन को भी पीछे करने में कामयाब हो पाते हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
टीम इंडिया की उम्मीदों पर जब ऑस्ट्रेलिया ने फेर दिया था पानी, दो बार लगा तगड़ा झटका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कौन बनेगा कप्तान? हार्दिक पांड्या पर ये आया अपडेट