साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला भले ही न चल रहा हो, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत मिलने लगी है। राजकोट में हुए सीरीज के चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत मिली। भारत ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 82 रन के विशाल अंतर से हराया। खेल के हर डिपार्टमेंट में भारत ने प्रोटियाज को धोकर रख दिया।
कप्तान पंत के लिए राहत देने वाली जीत
यह जीत जिस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा राहत देने वाली होगी, वह खुद कप्तान पंत होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तान पंत ने लगातार चौथी बार टॉस गंवाया था, भारत को लगातार चौथी बार पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा था और पंत लगातार चौथी बार बल्ले से नाकाम साबित हुए थे। इन तमाम सरगर्मियों के बीच भारत ने ये जीत हासिल करके तमाम नाकामियों को पीछे छोड़ दिया।
राजकोट में जीत के बाद कप्तान पंत ने क्या कहा?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैच के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। कप्तान पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “हम काम करने की बात करते हैं और ये देखिए रिजल्ट आपके सामने है। हम टॉस के बारे में भी बात कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर वही टीम जीतती है जो बेहतर खेलती है। मैं हार्दिक की बल्लेबाजी से बेहद खुश हूं और डीके ने जिस तरह से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उसने विरोधी गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में ला खड़ा किया। निजी प्रदर्शन में मुझे सुधार करने की जरुरत है, लेकिन फिलहाल इसकी ज्यादा फिक्र नहीं है।”
अपनी फॉर्म की चिंता से ज्यादा डीके, हार्दिक की फॉर्म से खुश पंत
कप्तान ऋषभ पंत ने 27 गेंद में 55 रन बनाकर जीत की बुनियाद रखने वाले दिनेश कार्तिक और 31 गेंद में 46 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या की तारीफ की। लेकिन जीत के जश्न के बीच अपनी खराब फॉर्म में सुधार की जरुरत की बात करना नहीं भूले। ये जरूरी भी है, अगर ऋषभ पंत के बल्ले से रन बन रहे होते तो अभी तक मुमकिन है कि भारत सीरीज को अपनी झोली में डाल चुकी होती।
Latest Cricket News