A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, नहीं खेल सकेगा ये स्टार खिलाड़ी

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, नहीं खेल सकेगा ये स्टार खिलाड़ी

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है। इस टेस्ट मैच से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। एक स्टार खिलाड़ी अपने निजी कारणों की वजह से यह मैच नहीं खेल सकेगा।

afghanistan cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY अफागनिस्तान क्रिकेट टीम

बॉक्सिंग डे टेस्ट। एक ऐसा टेस्ट मैच को 26 दिसंबर से खेला जाता है। पूरी दुनिया में जहां भी इस दिन टेस्ट खेला जाता है उस बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जानते हैं। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इसी तरह पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ और अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी। जिसका आयोजन 26 दिसंबर से किया जाएगा। इसी बीच अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी इस टेस्ट मैच को नहीं खेल सकेगा। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं।

क्यों मिस करेंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट

राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका ना खेल पाना टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है। राशिद खान अपने निजी कारणों की वजह से इस टेस्ट मैच को मिस करेंगे। उनकी जगह अफगानिस्तान की टीम में एक अन्य खिलाड़ी को शामिल किया गया है। यह प्लेयर अल्लाह गजनफर हैं। अल्लाह गजनफर सिर्फ 18 साल के हैं। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान की टीम के लिए डेब्यू किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई वाइट बॉल सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। जिसके कारण उन्हें इस सीरीज के लिए भी स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। 

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर

अल्लाह गजनफर ने अफगानिस्तान की टीम के लिए 11 वनडे मैचों में खेला है। जहां उन्होंने 13.57 की औसत से 21 विकेट झटके हैं। अल्लाह गजनफर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी कर सकते हैं। उनके पास एक शानदार मौका है। इसके अलावा बात करें राशिद खान के बारे में तो वह अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैचों में 22.35 की औसत से 34 विकेट झटके हैं। ऐसे में अल्लाह गजनफर उन्हें रिप्लेस करते हैं तो उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: बॉक्सिंग-डे टेस्ट जानें कब-कहां और कैसे मैच की देखें Live स्ट्रीमिंग, मैच के तीनों सेशन का रहेगा ये समय

Year Ender: साल 2024 में खेल जगत के 5 सबसे बड़े विवाद, विनेश फोगाट से लेकर अंतिम पंघाल तक

Latest Cricket News