A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: गाबा नहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट का ऑस्ट्रेलिया में दिख रहा गजब का रोमांच, दो हफ्ते पहले ही बिक गए इतने हजार टिकट

IND vs AUS: गाबा नहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट का ऑस्ट्रेलिया में दिख रहा गजब का रोमांच, दो हफ्ते पहले ही बिक गए इतने हजार टिकट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। इस सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसके बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का अगला यानी कि तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा। इस मुकाबले में उम्मीद की जा रही है कि काफी भारी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचेंगे। पिछली बार टीम इंडिया ने इसी वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की थी। इन सब के बीच गाबा से ज्यादा क्रेज मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए नजर आ रहा है।

हाउस फुल हुआ MCG

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाएगा। इस वेन्यू पर 90000 से ज्यादा दर्शक मैच देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले के पहले दिन के लिए मेलबर्न में हाउस फुल हो गया है। सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का किस लेवल पर क्रेज है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (10 दिसंबर) की सुबह इस बात की पुष्टि की और साथ ही यह भी बताया कि टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले ही कुछ टिकट आम लोगों के लिए जारी किए जा सकते हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के लिए सभी उपलब्ध सार्वजनिक टिकटें बिक चुकी हैं। नॉन मेंबर को अपनी सीट पाने के लिए 24 दिसंबर को कुछ सार्वजनिक टिकटों की अंतिम रिलीज की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का क्रेज

टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले पर्थ और एडिलेड में खेले गए। इन दोनों टेस्ट मैचों के दौरान काफी दर्शक स्टेडियम में नजर आए। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले दो दिन लगभग पूरा स्टेडियम भरा हुआ था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में तीन दिनों में रिकॉर्ड 1,35012 दर्शक आए थे। पहले दिन एडिलेड ओवल में 36,225 दर्शक उमड़े थे। वहीं दूसरे दिन का अटेंडेंस 50000 से भी ज्यादा था। वहीं गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बारे में बात करें तो, पहले दिन पूरा हाउस फुल रहने की उम्मीद है। वहीं दूसरे दिन के भी ज्यादातर टिकट बिक गए हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह टेस्ट सीरीज अभी तक काफी ज्यादा सफल रही है।

यह भी पढ़ें

भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये टूर्नामेंट, टॉप पर नहीं है टी20 वर्ल्ड कप का नाम

सचिन तेंदुलकर नहीं, अब जो रूट के निशाने पर आया इस भारतीय स्टार का रिकॉर्ड, कभी भी हो जाएगा ध्वस्त

Latest Cricket News