भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट मैच के दौरान भारतीय फैंस के साथ नस्लीय भेदभाव और दुर्व्यवहार किया गया था। भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने इंग्लैंड के कुछ फैंस पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद बर्मिंघम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
भारतीय फैंस पर नस्लीय टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान एजबेस्टन में भारतीय फैंस पर रेसिस्ट कमेंट करने वाले शख्स की उम्र 32 साल है और पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है। बर्मिंघम पुलिस ने गिरफ्तार हैशटैग के साथ शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘ गिरफ्तार। बर्मिंघम में सोमवार को टेस्ट मैच के दौरान नस्लीय, अपमानजनक व्यवहार की शिकायत पर 32 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।’’
भारतीय फैंस ने नस्लीय टिप्पणी की घटना को किया था शेयर
कई भारतीय प्रशंसकों ने चौथे दिन के खेल के दौरान उन पर किए गए रेसिस्ट कमेंट्स की घटना की जानकारी को ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने दावा किया था कि ब्रिटेन के कुछ फैंस ने उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी की थी। इसके बाद, वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने बर्मिंघम में टेस्ट मैच में नस्लवादी, अपमानजनक व्यवहार की खबरों की आपराधिक जांच शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वहां जो हुआ उसे समझने के लिए वे एजबेस्टन के अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहे हैं। नस्लवादी भाषा या इशारों को सुनने वाले किसी भी व्यक्ति को आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और वीडियो फुटेज के माध्यम से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच के दौरान रेसिस्ट कमेंट करना पड़ेगा महंगा
आगे ऐसे मामलों से निपटने के लिए वॉरविकशायर ने एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल के दौरान ‘फुटबॉल क्राउड-स्टाइल स्पॉटर्स (दर्शकों की तरह मौजूद रहने वाले जांचकर्ता)’ को तैनात करने का फैसला किया है। ये अधिकारी ऐसी घटनाओं की जानकारी देंगे।
Latest Cricket News