ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी 20 से पहले श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आज तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा।
एसएलसी ने ट्वीट कर कहा कि "वानिंदु हसरंगा ने कोविड -19 का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है। खिलाड़ी को आज सुबह (15 फरवरी) आयोजित एक नियमित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के दौरान पॉजिटिव पाया गया था। हसरंगा वर्तमान में कोविड -19 प्रोटोकॉल से गुजर रहा है और उसे आइसोलेशन में रखा गया है। "
इससे पहले, बोर्ड ने पुष्टि की थी कि कुशल मेंडिस COVID-19 से उबर चुके हैं और वह तीसरे T20 के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही चल रही T20I श्रृंखला में 2-0 की श्रृंखला की बढ़त है और अगर आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम तीसरा T20I जीत जाती है, तो वे श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर लेंगे। इससे पहले, हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Latest Cricket News