डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर टूर्नामेंट के एक बड़े हिस्से से बाहर हो सकते हैं। आईपीएल 2022 की शुरुआत इसी महीने 26 मार्च से हो रही है जबकि इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के दौरान चोटिल हुए चाहर को इससे उबरने में कुछ और सप्ताह का समय का लग सकता है। वहीं चोटिल होने के बाद चाहर नेशनल क्रिकेट एकेडमी चले गए थे जहां वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। हालांकि सीएसके का यह तेज गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2021-22: नॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिये मुंबई की निगाहें ओडिशा को हराने पर
वहीं सीएसके की तरफ से दीपक चाहर की चोट पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जो कि आईपीएल 2022 से पहले सूरत में अपना कैंप लगा रखी है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में चाहर दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले कैप्ड खिलाड़ी रहे थे। चाहर पर सीएसके ने 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। चाहर को खरीदने के लिए ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स की टीम भी मैदान पर में उतरी थी लेकिन सीएसके ने सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा।
Latest Cricket News