A
Hindi News खेल क्रिकेट Ben Stokes Retirement Reason: बेन स्टोक्स ने अचानक क्यों लिया संन्यास? इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने खुद बताई अपनी दिक्कत

Ben Stokes Retirement Reason: बेन स्टोक्स ने अचानक क्यों लिया संन्यास? इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने खुद बताई अपनी दिक्कत

Ben Stokes Retirement Reason: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Ben Stokes, england cricket team, england cricket board- India TV Hindi Image Source : GETTY Ben Stokes retirement

Highlights

  • बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए खेले 100 से अधिक वनडे मैच
  • 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थी मैच जिताऊ पारी
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी वनडे

Ben Stokes Retirement Reason: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अचानक से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। इंग्लैंड को पहली बार वनडे में विश्व चैंपियन बनाने वाले स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में ही इस फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स भारत के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा था। वह अब मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलने उतरेंगें, जो उनके घरेलू मैदान पर खेला जाएगा।

स्टोक्स ने अपने फैसले को लेकर खुद भी निराशा व्यक्त की लेकिन साथ ही उन्होंने अचानक से लिए गए अपने फैसले के बार में भी बताया। उन्होंने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और 2019 एकदिवसीय विश्व कप में टीम की खिताबी जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर की और अपने फैसले के पीछे का कारण बताया।

Ben Stokes Retirement: बेन स्टोक्स ने किया संन्यास का ऐलान, इस मैच के बाद वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

उन्होंने लिखा, "मैं मंगलवार को डरहम में इंग्लैंड के लिए अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह बेहद मुश्किल फैसला था। मैंने अपने साथियों के साथ इंग्लैंड की ओर से खेलने के प्रत्येक लम्हे का लुत्फ उठाया। हमारा सफर शानदार रहा। यह निर्णय लेना जितना कठिन था उतना इस तथ्य से निपटना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता। इंग्लैंड की ओर से खेलने पर किसी के लिए भी इससे कम का प्रयास स्वीकार्य नहीं है।" 

तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल

स्टोक्स ने कहा कि वह अपना अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहे और अब उनके लिए तीनों प्रारूप में खेलना व्यावहारिक नहीं रहा। उन्होंने कहा, "तीनों प्रारूपों में एक साथ खेलना अब मेरे लिए व्यावहारिक नहीं है। मुझे लगता है कि मेरा शरीर व्यस्त कार्यक्रम के कारण और हमारे से जो उम्मीदें की जाती है उसे देखते हुए मुझे निराश कर रहा है। साथ ही मुझे यह भी लगता है कि मैं एक अन्य खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो जोस (सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर) और बाकी टीम को अपना सब कुछ दे सकता है। अब समय आ गया है कि कोई और क्रिकेटर के रूप में प्रगति करे और उसी तरह अविश्वसनीय यादें तैयार करे जैसे मैं पिछले 11 वर्षों से कर रहा हूं।" 

टेस्ट क्रिकेट को दूंगा अपना सब कुछ

स्टोक्स ने कहा, "मेरे पास जो भी है मैं उसे टेस्ट क्रिकेट में झोंक दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 प्रारूप के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता दिखा सकता हूं। मैं भविष्य के लिए जोस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। पिछले सात साल में हमने सफेद गेंद के क्रिकेट में लंबा सफर तय किया है और भविष्य उज्जवल है।" 

गौरतलब है कि स्टोक्स को हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की और इसके बाद भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट भी जीता।

Latest Cricket News