A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत को T20 WC में हराना पाकिस्तान टीम का 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल: बाबर आजम

भारत को T20 WC में हराना पाकिस्तान टीम का 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल: बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिये सबसे निराशाजनक क्षण था।

<p>भारत को T20 WC में हराना...- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत को T20 WC में हराना पाकिस्तान टीम का 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल: बाबर आजम

कराची। क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की लोकप्रियता से हर खेल प्रेमी वाकिफ है। यही वजह है कि जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती है तो दर्शकों की निगाहें सिर्फ और सिर्फ मुकाबले पर ही टिकी होती है। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला साल 2021 में T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। ये पहली बार था जब वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले को लेकर अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ी बात कही है। बाबर ने T20 विश्व कप में भारत पर पहली जीत को अपनी टीम के लिये बीते हुए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिये सबसे निराशाजनक क्षण था। उन्होंने कहा, ‘‘इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया क्योंकि हम एक संयुक्त इकाई के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे।’’

बाबर ने कहा कि भारत को पहली बार विश्व कप में हराना 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल रहा। पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था। उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमारे लिये यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने वर्षों से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाये थे। यह वर्ष में हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ पल था।’’ 

(With Bhasha inputs)

Latest Cricket News