रोहित-विराट ने टेस्ट सीरीज के लिए कसी कमर, प्रैक्टिस सेशन का BCCI ने शेयर किया पहला वीडियो
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले ही टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
India vs Bangladesh 1st Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज काफी अहम है। बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। अब टेस्ट मैच से पहले सभी प्लेयर्स ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय प्लेयर्स के ट्रेनिंग सेशन का पहला वीडियो पोस्ट किया है। आज (14 सितंबर) कैंप का दूसरा दिन था। पहले दिन बीसीसीआई ने सिर्फ फोटो जारी किए थे।
रोहित-विराट ने की प्रैक्टिस
बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें कुलदीप यादव को लाल गेंद हाथ में पकड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोच गौतम गंभीर कप्तान रोहित शर्मा के साथ चर्चा करते हैं। वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी करारे स्ट्रोक लगाते हुए देखा जा सकता है। कोहली जहां लंबे-लंबे शॉट लगा रहे हैं। वहीं रोहित पीछे हटकर बड़ा शॉट जड़ते हैं।
पंत और कोहली कर रहे वापसी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। उनकी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है। वहीं स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वह एक्सीडेंट के बाद अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वहीं आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में चांस मिला है।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से 11 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम आज तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ एक मैच भी नहीं जीत पाई है। बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। इससे उसके हौसले बुलंद हैं।
यह भी पढ़ें:
ENG vs AUS के बीच तीसरे टी20 मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, बल्लेबाज दिखा पाएंगे क्या कमाल
मेरठ मेवरिक्स ने जीता UP T20 लीग का खिताब, 190 रन बनाने के बाद भी समीर रिजवी की टीम हारी