A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI सचिव जय शाह ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये लांच किया एचएपी कप

BCCI सचिव जय शाह ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये लांच किया एचएपी कप

देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये समिति के गठन में भूमिका निभाने वाले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एचएपी कप का दूसरा सत्र लांच किया।

<p>BCCI सचिव जय शाह ने...- India TV Hindi Image Source : @DCCIOFFICIAL BCCI सचिव जय शाह ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये लांच किया एचएपी कप 

Highlights

  • एचएपी कप पंचकूला में 28 से 31 दिसंबर के बीच होगा।
  • राउंड रॉबिन आधार पर खेलने के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

नई दिल्ली। देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये समिति के गठन में भूमिका निभाने वाले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एचएपी कप का दूसरा सत्र लांच किया जो भारत में दिव्यांगों के लिये सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। बीसीसीआई ने हाल ही में कोलकाता में हुई आमसभा की बैठक में समिति की गठन किया था।

एचएपी कप पंचकूला में 28 से 31 दिसंबर के बीच होगा । इसका आयोजन हर साल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ द्वारा सकारात्मकता और प्रसन्नता का संदेश प्रसारित करने के लिये किया जाता है । इस बार भी चार टीमों में शीर्ष खिलाड़ियों को बांटा गया है और राउंड रॉबिन आधार पर खेलने के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी। 

टूर्नामेंट की टीमों का नाम ऑस्ट्रेलिया के व्यक्तियों के नाम पर रखा गया है जिन्होंने कोरोना वायरस में लॉकडाउन के दौरान लगभग 500 शारीरिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों को राहत प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ उन लोगों में से एक थे जिन्होंने खिलाड़ियों के लिए इस राहत अभियान का नेतृत्व किया।

Latest Cricket News