IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच BCCI अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा - इंग्लैंड का डाउनफॉल...
IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई ने अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बड़ा बयान दिया है।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज ने इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और इस वक्ते वें 3-1 से पीछे चल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीद का पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भी टीम इंडिया इंग्लिश टीम पर काफी हावी नजर आ रही है और ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम 4-1 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी। इंग्लैंड की टीम का टेस्ट क्रिकेट में डाउनफॉल उनकी टीम के लिए चिंता का विषय है। इसी बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
क्या बोले रोजर बिन्नी
रोजर बिन्नी का मानना है कि मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का संयम और रणनीतिक कौशल भारी पड़ा। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच मैच देखने आए बिन्नी ने पीटीआई वीडियो से कहा कि अब तक बेन स्टोक्स की कप्तानी काफी आक्रामक रही है और मुझे लगता है कि कुछ मैचों में यह उनके डाउनफॉल का कारण भी रही। भारत के लिए 1979 और 1987 के बीच में 27 टेस्ट और 72 वनडे खेल चुके 68 वर्ष के बिन्नी ने कहा कि भारतीय स्पिनरों के सामने कठिन समय में उन्होंने अति आक्रामक रवैया अपनाया और टिककर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश ही नहीं की।
बिन्नी ने आगे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वहीं रोहित ने रणनीतिक कौशल दिखाया। उन्हें पता था कि उनको क्या करना है और उन्होंने अपने गेंदबाजों से वही करवाया। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में जीत के साथ आगाज किया लेकिन उसके बाद से लगातार हारती गई , आखिर ऐसा क्या बदल गया था। यह पूछने पर बिन्नी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड ने अपनी रणनीति बदली। वे पहले टेस्ट की ही तरह आक्रामक खेलते रहे। मुझे लगता है कि रोहित ने अधिक संयम बरता क्योंकि एक समय पहले टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर उन्होंने इसे गंवाया। अगले दो टेस्ट में संयम के साथ खेलकर उन्होंने जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा की कप्तानी दमदार
रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के तौर पर 114 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 84 जीत और 26 हार दर्ज की हैं। उन्होंने दो ड्रा और एक बेनतीजा मुकाबले में भी टीम का नेतृत्व किया। बात करें टेस्ट क्रिकेट के बारे में तो रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में 15 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। इन मैचों में उसे नौ में जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित का जीत प्रतिशत 69.23 है। रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर अब तक काफी शानदार रहा है और जून के महीने में वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs ENG: 7 साल पहले धर्मशाला से शुरू हुआ सफर, अब यहीं रचा इतिहास, कुलदीप यादव की गजब कहानी