A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, इन क्रिकेट मैदानों को मिलेगी सौगात

ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, इन क्रिकेट मैदानों को मिलेगी सौगात

भारत में जिन मैदानों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी नहीं मिली है। अब उन क्रिकेट ग्राउंड्स को बाइलेटल सीरीज की मेजबानी मिलेगी।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : TWITTER Indian Cricket Team

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से हो रही है। भारत में वनडे वर्ल्ड कप 10 मैदानों पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा। जिसके लिए सभी फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। अब वनडे वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा फैसला लिया है। 

BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला  

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यह सुझाव रखा है कि वर्ल्ड कप मुकाबलों को होस्ट करने वाले स्थल घरेलू सीजन के दौरान वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी की अपनी बारी छोड़ देंगे, जिससे कि उन राज्य संघों को मेजबानी का मौका मिले, जिन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं मिली है।

जय शाह ने लिखा पत्र

राज्य संघों को लिखे पत्र में बीसीसीआई सचिव शाह ने सूचित किया है कि उनके प्रस्ताव को वर्ल्ड कप को होस्ट करने वाले मैदानों के अधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया है जिसमें दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरू और लखनऊ शामिल हैं। हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ प्रैक्टिस मैचों की मेजबानी करने वाले गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को आगामी सीजन में मेजबानी का मौका मिलेगा।

5 अक्टूबर से होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत 

राज्य संघों को लिखे पत्र में जय शाह ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रस्ताव को बैठक में भाग लेने वाले सभी संघों से समर्थन मिला है। वर्ल्ड कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जाएगा। हैदराबाद को छोड़कर सभी मुख्य स्थलों को आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान 5 मैचों की मेजबानी मिलेगी। हैदराबाद 6 अक्टूबर से तीन मैचों के आयोजन से पहले पाकिस्तान के 2 प्रैक्टिस मैचों की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान वर्ल्ड कप के अपने दो लीग मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगा।

Latest Cricket News