A
Hindi News खेल क्रिकेट जय शाह ने नजम सेठी को बताया ‘झूठा’, PCB चीफ की इस तरह खोल दी पोल

जय शाह ने नजम सेठी को बताया ‘झूठा’, PCB चीफ की इस तरह खोल दी पोल

बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी चीफ नजम सेठी के बीच एकबार फिर से तलवारें खिंच गई हैं। पहले सेठी ने कुछ आरोप लगाए जिसके जवाब में शाह ने कुछ ऐसे सबूत सामने रखे जिससे पीसीबी चेयरमैन का झूठ सामने आ गया।

Jay Shah and Najam Sethi- India TV Hindi Image Source : TWITTER Jay Shah and Najam Sethi

Jay Shah vs Najam Sethi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के बीच एक बार फिर से ठन गई है। दोनों एक दूसरे पर एक के बाद एक जवाबी हमले कर रहे हैं। इस पूरी खींचतान के केंद्र में हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोंल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी। एक दिन पहले, गुरुवार को पीसीबी के नए चीफ सेठी ने एसीसी अध्यक्ष जय शाह पर कुछ तीखे आरोप लगाए थे। एक दिन बाद, शुक्रवार को एसीसी प्रेसिडेंट शाह ने उन तमाम आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें बेबुनियाद करार दिया है।

नजम सेठी ने जय शाह पर लगाए तीखे आरोप

दरअसल एसीसी अध्यक्ष शाह ने गुरुवार को दो साल के कैलेंडर (एसीसी) को ट्विटर पर शेयर किया था। इसके बाद सेठी ने आरोप लगाया कि एसीसी ने इस प्रोग्राम को शेयर करने से पहले पीसीबी को कोई जानकारी नहीं दी।

सेठी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ एसीसी की नयी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तरीके से जारी करने के लिए जय शाह को धन्यवाद, खासकर तब जब एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान है। जब आप हर चीज का फैसला खुद ही कर रहे हैं, तो आप हमारे पीएसएल 2023 का कैलेंडर भी जारी कर सकते है। इसके जवाब का इंतजार है।’’  

जय शाह ने नजम सेठी को दिया करारा जवाब

एसीसी ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा कि पीसीबी के साथ अन्य सदस्य देशों को 22 दिसंबर 2022 को ही कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया था लेकिन पीसीबी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। एसीसी अध्यक्ष शाह की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक एशिया कप को सितंबर 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है लेकिन इसमें मेजबान देश का जिक्र नहीं है।

बीसीसीआई सचिव के तौर पर शाह अक्टूबर 2022 में ही कह चुके हैं कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। एसीसी ने सेठी के आरोपों का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘‘ यह हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अध्यक्ष शाह की ओर से जारी कैलेंडर को एकतरफा फैसला बता रहे हैं। एसीसी स्पष्ट करना चाहता है कि इस मामले में उसने सही प्रक्रिया का पालन किया है।’’

एसीसी ने इस बयान में मीडिया के साथ ‘टाइमलाइन’ भी साझा की जिसका मतलब है कि पीसीबी अध्यक्ष झूठ बोल रहे थे। इसमें कहा गया, ‘‘13 दिसंबर 2022 को आयोजित एक बैठक में कैलेंडर को इसकी विकास समिति और वित्त एवं विपणन समिति ने जारी किया था। कैलेंडर को पीसीबी सहित  सभी भाग लेने वाले सदस्यों को एक ई-मेल के माध्यम से 22 दिसंबर 2022 को सूचित किया गया था।’’

पीसीबी ने पिछले दो हफ्तों में प्रस्तावित कैलेंडर में किसी तरह के संशोधन की मांग नहीं की और इसलिए कार्यक्रम की सार्वजनिक घोषणा कर दी गई। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेठी के सारे कमेंट्स निराधार हैं और एसीसी इसका पुरजोर खंडन करता है।’’

Latest Cricket News