A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI Annual Contract: महिला क्रिकेट टीम को मिला बोर्ड का तोहफा, जानें A, B और C ग्रेड में कौन-कौन शामिल

BCCI Annual Contract: महिला क्रिकेट टीम को मिला बोर्ड का तोहफा, जानें A, B और C ग्रेड में कौन-कौन शामिल

BCCI Annual Contract: बीसीसीआई ने हाल ही में पुरुष क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। उसके बाद अब महिला क्रिकेट के भी कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया गया है।

Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, Women Cricket Team- India TV Hindi Image Source : BCCI स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर

BCCI Annual Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रो बोर्ड ने अब महिला क्रिकेट टीम के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। हाल ही में पुरुष टीम का कॉन्ट्रैक्ट सामने आया था। वहीं अब हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली महिला टीम के कॉन्ट्रैक्ट की पुष्टि हो गई है। महिला क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्ट को तीन ग्रेड में बांटा गया है। हालांकि, पुरुष टीम को चार ग्रेड में बांटा गया था। महिला क्रिकेट टीम में ए प्लस ग्रेड को नहीं रखा गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में महिला क्रिकेटर्स को ए, बी और सी ग्रेड में बांटा गया है।

कुछ वक्त पहले बीसीसीआई ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला और पुरुष क्रिकेट टीम की मैच फीस समान करने का फैसला किया था। पुरुष क्रिकेटर्स को ए ग्रेड में 5 करोड़ सालाना, बी ग्रेड में 3 करोड़ सालाना और सी ग्रेड में 1 करोड़ सालाना दिए जाते हैं। महिला क्रिकेट में पुराने कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक महिलाओं को ए ग्रेड में 50 लाख, बी ग्रेड में 30 लाख और सी ग्रेड में 10 लाख रुपए सालाना दिए जाते थे। अगर मैच फीस की बात करें तो टेस्ट मैच में 15 लाख वनडे में 6 लाख और टी20 में 3 लाख रुपए पुरुष क्रिकेटर्स को मिलते हैं। इतने ही पैसे महिला क्रिकेटर्स को भी मिलेंगे। 

पर रिटेनरशिप कॉन्ट्रैक्ट का पैसा बराबर होता है या नहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से पैसों की जानकारी नहीं दी गई है। रिलीज में भी इसका जिक्र नहीं है। बीसीसीआई के इस कॉन्ट्रैक्ट में कुल 17 महिला खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें से 3 ए ग्रेड में हैं, 5 बी ग्रेड में हैं और 9 सी ग्रेड में शामिल हैं।बोर्ड ने A ग्रेड में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ उपकप्तान स्मृति मंधाना और सीनियर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को शामिल किया है।

ग्रेड B और C में किसे मिली जगह?

ग्रेड B में पांच खिलाड़ी रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल हैं। इसके अलावा C ग्रेड में नौ खिलाड़ी मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबिनेनी मेघना, अंजली सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया को जगह मिली है। बीसीसीआी के समान सैलरी के ऐतिहासिक फैसले के बाद यह पहला कॉन्ट्रैक्ट है। यानी इस बार यह देखना होगा कि महिला टीम को पहली बार पुरुषों के बराबर सालाना पैसा मिलेगा या नहीं। फिलहाल मैच फीस हाल ही में समान करने का फैसला लिया गया था।

यह भी पढ़ें:-

अभी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुआ यह स्टार खिलाड़ी! सामने आया बड़ा अपडेट

IPL 2023 से बाहर हुआ एक और स्टार खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी को लगा तगड़ा झटका

Latest Cricket News