A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ बदले गए वेन्यू

BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ बदले गए वेन्यू

टीम इंडिया के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ मैच के वेन्यू बदले गए हैं। BCCI ने एक्स पर ये जानकारी दी है। BCCI के मुताबिक, मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं है, सिर्फ वेन्यू बदले गए हैं।

BCCI- India TV Hindi Image Source : GETTY टीम इंडिया

Team India revised schedule for Home Season 2024-25: BCCI ने टीम इंडिया के आगामी घरेलू सीजन 2024-25 के लिए अपडेटेड शेड्यूल का ऐलान किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच T20I सीरीज का 6 अक्तूबर से आगाज होना है जिसके वेन्यू में बड़ा बदलाव किया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20I मैच, जो शुरू में 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में होना था, अब ग्वालियर में खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम को अपग्रेड कर रहा है जिसके कारण ये बड़ा फैसला लिया गया है। 

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे T20I मैचों के वेन्यू की अदला-बदली की भी घोषणा की। चेन्नई, जहां पहला T20 मैच आयोजित होना था, अब दूसरे मैच की मेजबानी करेगा जबकि कोलकाता पहले T20 मैच की मेजबानी करेगा। पहले T20 मैच (22 जनवरी 2025) और दूसरे T20 मैच (25 जनवरी 2025) की तारीखें वही रहेंगी। कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से उनकी पूर्व गणतंत्र दिवस प्रतिबद्धताओं और दायित्वों के संबंध में अनुरोध किए जाने के बाद वेन्यू में बदलाव किया गया है।

 


भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट मैच: 19 सितंबर से 23 सितंबर,9.30 AM, चेन्नई
  • दूसरा टेस्ट मैच: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, 9.30 AM, कानपुर

भारत बनाम बांग्लादेश T20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला T20 मैच - 6 अक्टूबर, 7.00 PM, ग्वालियर
  • दूसरा T20 मैच - 9 अक्टूबर, 7.00 PM, दिल्ली
  • तीसरा T20 मैच - 12 अक्टूबर, 7.00 PM, हैदराबाद

इंग्लैंड की टीम नए साल पर भारत का दौरा करेगी जिसका आगाज 22 जनवरी से होगा। इस दौरे पर 5 T20I मुकाबलें और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ये दौरा 12 फरवरी को समाप्त होगा। भारतीय टीम फिलहाल लंबे ब्रेक पर है। टीम इंडिया का 19 सितंबर से पहले कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हैं। भारत मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी। 

IND vs ENG T20I सीरीज का शेड्यूल

  • पहला T20- कोलकाता (22 जनवरी, 7.00 PM)
  • दूसरा  T20- चेन्नई (25 जनवरी, 7.00 PM)
  • तीसरा  T20- राजकोट (28 जनवरी, 7.00 PM)
  • चौथा  T20- पुणे (31 जनवरी, 7.00 PM)
  • पांचवा  T20- मुंबई (2 फरवरी, 7.00 PM)

IND vs ENG ODI सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे- नागपुर (6 फरवरी, 1:30 PM)
  • दूसरा वनडे- कटक (9 फरवरी, 1:30 PM)
  • तीसरा वनडे- अहमदाबाद (12 फरवरी, 1:30 PM)

 

 

 

Latest Cricket News